Haryana News
- -चेयरमैन डॉ. खनगवाल बोले, इस पैथी से लोगों को मिलेगा सस्ता इलाज
- -शिविर में लोगों को दी जा रही मुफ्त दवाएं, बढ़चढ़कर भाग लें लोग
- -कैंप में मधुमेह, लीवर, पेट, बीपी, सर्वाइकल, जोड़ों के दर्द, गुर्दे की पथरी की दवा दी
Haryana News : सोनीपत। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा की तरफ से प्रदेश में नि:शुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को सोनीपत के गांव मलिकपुर में जांच शिविर का अयोजन किया गया। इस मौके पर करीब 173 मरीजाें की जांच की गई। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल जांच शिविर में मुख्य भूमिका सतेंद्र त्यागी ने निभाई। वहीं, काउंसिल के वाइस चेयरमैन डॉ नारायण सिंह तेवतिया, कैशियर डॉ. रोहित कटारिया, डॉ. संजय सहारण, डॉ. अमित कुमार और डॉ. प्रति रोहिल्ला ने शिविर में लोगों का स्वास्थ्य जांचा और मुफ्त दवाओं का वितरण किया। कैंप में मधुमेह, लीवर ,पेट संबंधित रोग, बीपी, सर्वाइकल, जोड़ों का दर्द, गुर्दे की पथरी आदि रोगों का इलाज इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाइयों के द्वारा इलाज किया गया।
यह बोले ग्रामीण
ग्रामीणों ने शिविर में जांच करवाई और कहा कि ऐसे शिविर आयोजित होते रहने चाहिए। इससे लोगों को बड़ा फायदा होगा। वहीं, इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के चेयरमैन डॉ विनोद खनगवाल ने कहा कि काउंसिल पूरे प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल जांच कैंप का अयोजन करेगी। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली के सोनीपत स्थित कार्यालय और राई से विधायक कृष्णा गहलावत के सहयोग से गांव बरोटा में कैंप का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी दवाइयां पूर्ण रूप से हर्बल हैं। इनसे सभी बीमारियों का इलाज किया जा सकता है।
https://vartahr.com/haryana-news-ele…ined-in-malikpur/