• Mon. Dec 1st, 2025

Haryana News : घग्गर में जलस्तर बढऩे से ओवरफ्लो का खतरा, तटवर्ती गांवों में बसे लोग स्वयं तटबंध मजबूत करने में जुटे

Haryana News

  • भूना में जलनिकासी में लग सकता है एक सप्ताह का समय
  • रिश्तेदारों के घर पलायन कर रहे लोग, सामान भी साथ ले जा रहे
  • धारा 163, माइनर, नहर, जोहड़ व ड्रेन पर एकत्रित होने पर प्रतिबंध

Haryana News : फतेहाबाद। फतेहाबाद जिले में घग्गर नदी का जलस्तर लगातार बढऩे से किसानों की चिंता बढ़ गई है। नदी ओवरफ्लो होने का डर बना हुआ है। घग्गर नदी के किनारे बसे गांवों के लोग लगातार तटबंधों को खुद ही मजबूत करने में लगे हुए हैं। वहीं, कुलां क्षेत्र में बारिश के कारण एक मकान की छत गिर गई। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए हैं। उधर, भूना से लोग भारी मात्रा में अपने रिश्तेदारों के घर पलायन कर रहे हैं। शुक्रवार को भी घग्गर के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। गुहला चीका में 50134, खनौरी में 13875 तथा चांदपुरा में 15 हजार क्यूसिक बहाव दर्ज किया गया। चांदपुरा साइफन पर घग्गर नदी में 22 हजार क्यूसेक पानी की क्षमता है। गुहला में 50 हजार क्यूसिक बहाव होना खतरे की घंटी है। गुहला से फतेहाबाद के चांदपुरा में पानी पहुंचते में 36 घंटे का समय लगता है। ऐसे में माना जा रहा है चांदपुरा में शनिवार को पानी 18 हजार क्यूसिक तक पहुंच जाएगा। इस कारण यहां के किसानों की सांसें फूल गई हैं। जिले में शुक्रवार को सुबह-सुबह बादलवाही छाई। मगर बाद में तेज धूप भी निकली।

अब रिश्तेदारों के घर पलायन कर रहे लोग

भूना में जलभराव हुए 5 दिन हो गए हैं। इन दिनों में पहले गरीब तबके के लोग जो फड़ी-रेहड़ी लगाकर गुजारा करते थे, यहां से पलायन कर राहत शिविरों व शैड के नीचे जा पहुंचे। अब मध्यम वर्गीय व बड़े तबके के लोग भी यहां से पलायन करना शुरू कर चुके हैं। लोगों का मानना है कि यहां प्रशासन की मिसमैनेजमेंट के चलते पानी सप्ताहभर से पहले नहीं निकल सकता। ऐसे में बच्चों के साथ यहां रहना मुमकिन नहीं। बता दें कि इससे पूर्व यहां लोग धर्मशालाओं और सामुदायिक केन्द्रों में भी शरण लिए हुए हैं। इनके खान-पान के इंतजाम में सामाजिक संस्थाएं जुटी हैं।

जिलाधीश ने लगाई धारा 163, माइनर

जिलाधीश मनदीप कौर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अधीन प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला में आगामी आदेशों तक कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश ने कहा कि इस दौरान किसी माइनर, नहर, जोहड़ व ड्रेन पर बिना पूर्व अनुमति पांच से अधिक व्यक्तियों का एकत्रित होना निषेध रहेगा। किसी भी व्यक्ति को हथियार, लाठी-डंडा, तेजधार हथियार, विस्फोटक पदार्थ या ज्वलनशील वस्तु साथ रखने की अनुमति नहीं होगी, केवल ड्यूटी पर तैनात पुलिस व सुरक्षा बलों को छोडक़र। किसी भी प्रकार प्रकार के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, सार्वजनिक सभा का आयोजन बिना प्रशासनिक अनुमति के वर्जित होगा। उपरोक्त आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो वह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत दंड का भागीदार होगा।

घग्गर व रंगोई नदी पर रिंग बांधों को मजबूत करने में जुटे ग्रामीण

टोहाना। भारी बरसात और घग्गर नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रंगोई और घग्गर नदी पर बनाए गए रिंग बांधों को मजबूत करने का कार्य तेजी से जारी है। जाखल, कासमपुर, तलवाड़ा, कुदनी, साधनवास, चूहड़पुर, म्योंद खुर्द, दीवाना, शकरपुरा, रत्ताथेह, करंडी, पूर्णमाजरा, धारसूल और हिम्मतपुरा सहित आसपास के कई गांवों में रिंग बांध मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। इन स्थानों पर बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। एसडीएम आकाश शर्मा स्वयं इन गांवों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *