• Fri. Oct 24th, 2025

Haryana News : मुख्यमंत्री सैनी बोले-जनता खुश है, इसलिए मेरे चेहरे पर रहती है मुस्कान

Haryana News

  • मेरी हंसी, हरियाणा के जन-जन की हंसी है। मैं हंसता हूं तो विपक्ष का पेट खराब हो जाता
  • हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में मोदी मॉडल चल रहा: मुख्यमंत्री
  • धनतेरस और त्योहारों के दौरान खुली रहेगी तहसील, होंगी रजिस्ट्री
  • सभी जिलों के DC को लेटर जारी, सख्ती से होगा पालन

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी का कहना है कि हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश में मोदी मॉडल चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में लगातार महत्वपूर्ण संकल्पों को पूरा किया जा रहा है। विकास के पथ पर अग्रसर हरियाणा निरंतर तरक्की की ओर अग्रसर है। उन्होंने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि जनता खुश है, इसलिए मेरे चेहरे पर मुस्कान रहती है। मुख्यमंत्री ने ये बात पंचकूला रेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बिहार दौरे के संबंध में पूछे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं बिहार प्रचार के लिए जा रहा हूँ। कांग्रेस के शासन को जनता ने देखा हुआ है, बात बिहार की हो या पंजाब की, जनता विकास चाहती है। पंजाब के संबंध में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कांग्रेस और अब आम आदमी पार्टी ने वहां सब्जबाग दिखाएं है, झूठ बोलकर सत्ता हासिल कर ली। 2027 में वहां की जनता इन्हें जवाब देगी।

हंसी पर सवाल उठाने वालों को दिया जवाब

मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुस्कान पर विपक्ष के नेताओं द्वारा सवाल उठाये जाने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, या तो वो धरने पर बैठ जाते है या फिर इस प्रकार की बाते करते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता खुश है, इसलिए मेरे चेहरे पर मुस्कान रहती है। उन्होंने विपक्ष के नेताओं को सलाह देते हुए कहा कि हंसना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।

जापान की कई कंपनियां करना चाह रही इनवेस्ट

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जापान दौरे के वक्त कई कंपनियों ने हरियाणा आने की इच्छा जाहिर की है। महाभारत का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बर्बरीक को केवल सुदर्शन नजर आ रहा था, वैसे ही जापान में केवल और केवल मोदी—मोदी ही लोग कह रहे थे। जिस भी व्यक्ति से वहां बात हुई या जो भी उनसे मिला, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों को सराहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो दिन के इस दौरे में 5 हजार करोड़ से ज्यादा के एमओयू साइन हुए है।

धनतेरस पर खुलेगी तहसील

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा की तहसील धनतेरस के दिन भी खुलेगी। बकायदा वहां संबंधित कर्मचारी और अधिकारी रहेंगे तथा लोगों की रजिस्ट्री भी करेंगे।

CET कैंडिडेट्स के लिए पोर्टल खोला

सैनी ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के कैंडिडेट्स के लिए करेक्शन पोर्टल खोल दिया है। यह पोर्टल 17 से 24 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इस दौरान कैंडिडेट अपने आवेदन पत्र में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं। इस परीक्षा के लिए 13.48 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। 26 और 27 जुलाई यह परीक्षा आयोजित हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *