Haryana News
- -ऑडियो में रीडर ने डीएसपी को साढ़े 5 लाख देने की बात मानी
- -पैसे लेने के बाद तीन को किया था डिस्चार्ज
Haryana News : फतेहाबाद। गांव ढाणी भोजराज में अंतरजातीय लव मैरिज मामले में अवैध वसूली के मामले में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार थाने में फतेहाबाद के डीएसपी हेड क्वार्टर संजय बिश्नोई के रीडर एएसआई दर्शन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। डीएसपी संजय के खिलाफ भी 10 लाख रुपये की अवैध वसूली के आरोप लगाकर एसीबी को शिकायत दी थी। बता दें कि 31 जनवरी 2025 को गांव ढाणी भोजराज से युवक-युवती घर से भाग गए थे। दोनों ने 4 फरवरी को अंतरजातीय विवाह कर लिया। युवक एससी, जबकि युवती जनरल कैटेगरी से है। मामले में पुलिस ने पहले तीन दुकानदारों को पकड़ा। इसके बाद दुकानदारों की गिरफ्तारी से नाराज लोगों ने रोड जाम कर दिया। पुलिस ने 15 फरवरी को गांव के 9 लोगों को नामजद करते हुए 50 अन्य के खिलाफ भी एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। जांच डीएसपी जयपाल सिंह को दी गई, लेकिन बाद में जांच अधिकारी डीएसपी संजय बिश्नोई को बना दिया गया।
एसीबी को यह दी गई शिकायत
भूना के व्हिसल ब्लोअर नरेश कुमार ने एसीबी को दी शिकायत में कहा कि जांच अधिकारी ने दबाव बनाकर उनसे 10 लाख रुपये ऐंठ लिए। मामले में फंसाने का भय दिखाकर डीएसपी संजय बिश्नोई ने नामजद लोगों से लाखों रुपये मुकदमा रद्द करवाने के नाम पर लिए। इसके बाद आरोपियों पर दर्ज एससी/एसटी एक्ट सहित कई धाराएं हटाकर गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को भी डिस्चार्ज कर दिया। डीएसपी के रीडर दर्शन सिंह ने भी 5 लाख रुपये डीएसपी को देने की बात फोन पर कही। जिसकी उसकी रिकार्डिंग भी एसीबी को सौंपी गई है। रिकार्डिंग में दर्शन सिंह साढ़े 5 लाख डीएसपी को दिए जाने बारे कह रहा है। ढाणी भोजराज के ग्रामीणों द्वारा भी पैसा इकट्ठा किए जाने की बात सामने आई। अब एसीबी हिसार ने एएसआई दर्शन सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।