Haryana News
- एक छात्र गंभीर रूप से घायल, वैन में 11 बच्चे सवार थे
- बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रहे थे, तभी हादसा
- परिजन बोले, ड्राइवर ने बरती लापरवाही
Haryana News : झज्जर। झज्जर रोहतक मार्ग पर गांव बिरधाना के पास शुक्रवार दोपहर एसएफएस स्कूल की कैब टायर फटने से असंतुलित होकर पलट गई, जिसके चलते एक बच्चे की मौत हो गई और कई बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को निजी अस्पताल और मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया। मृतक बच्चे की पहचान हितांश पुत्र संदीप के तौर पर हुई। हितांश कक्षा तीसरी का छात्र था, जबकि घायल बच्चे का नाम पूर्व पुत्र अनुज है। जिसका निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। कैब में सवार बच्चों की संख्या 10 से 11 बताई जा रही है। अन्य बच्चों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। नायब तहसीलदार, एसीपी, दुजाना थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बाद में सीएमओ डॉक्टर जयमाला ने निजी अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चे का हालचाल जाना, वहीं नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उधर, हादसे के बाद वाहनों की लंबी कतारें लग गई और जाम की स्थिति बन गई।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
हादसे की सूचना मिलने पर नागरिक अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। दादा, दादी और पिता की आंखों से आंसू रूक नहीं पा रहे थे। पुलिसकर्मी और अस्पताल कर्मी परिजनों का ढांढस बढ़ाते हुए दिखाई दिए। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग नागरिक अस्पताल परिसर में पहुंच गए। अस्पताल परिसर में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम दिखाई दी। बाद में गमगीन माहौल में बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
अभिभावकों ने बताई स्कूल प्रबंधन की गलती
नागरिक अस्पताल परिसर में मौजूद अभिभावकों ने हादसे को स्कूल प्रबंधन की गलती बताया। आजाद दीवान ने कहा कि गाड़ी के टायर बिल्कुल खराब थे। जिसको लेकर तीन चार रोज पूर्व चालक को टायर बदलवाने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने टायर नहीं बदलवाया और टायर फटने से यह हादसा हो गया।
कैब में रखे थे दो सीएनजी के सिलेंडर
गणीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया। जिस तरीके से गाड़ी पलटी थी। उस दौरान उसमें सीएनजी के दो सिलेंडर रखे हुए थे। अगर उनमें आग लग जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं जानकारों का कहना है कि गाड़ी में कंपनी द्वारा सीएनजी का एक सिलेंडर लगाया जाता है। लेकिन इसमें दो सिलेंडर लगे हुए थे। नियमानुसार यह अवैध है। कैब में बच्चों के जूते, पानी की बोतलें बिखरी हुई पड़ी थी। जिसको देखकर वहां से गुजर रहे सभी लोगों की आंखें नम हो गई।