Haryana News
- बठिंडा से कुरुक्षेत्र आ रहे थे गाड़ी सवार,क्योड़क के पास हादसा
- हिसार डिपो की बस थी, पिहोवा की ओर जा रही थी, संतुलन बिगड़ा
- पिकअप में 7 लोग थे सवार,
Haryana News : कैथल। हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्योड़क गांव के पास सोमवार सुबह करीब 8 बजे हरियाणा रोडवेज की बस ने ओवरटेक करते हुए पीछे से पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे गड्ढों में पलट गई। हादसे में गाड़ी सवार 5 लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पिकअप गाड़ी में सवार कार सेवक बठिंडा से कुरुक्षेत्र में पिहोवा के गुरुद्वारे में एक बरसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कैथल सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची को शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। एक कार सेवक के परिजन मनविंदर ने बताया कि पिकअप में 7 लोग सवार थे, ये सभी रविवार शाम को पिहोवा में बाबा दिलीप सिंह, जीवन सिंह व जंगीर सिंह की बरसी पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रात ज्यादा होने के चलते वह कैथल के मंजी साहब गुरुद्वारा में रुक गए। कैथल से सुबह छह बजे पिहोवा के लिए रवाना हुए। जैसे ही क्योड़क गांव के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
चार ने मौके पर ही दम तोड़ा
डीएसपी सुशील प्रकाश ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने चंडीगढ़ पीजीआई ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में मुक्तसर जिले के रामेयाना गांव निवासी नरिंद्र (62), हकीकत (57), काकू सिंह (67) और मक्खन सिंह(60) की मौत हो गई। वहीं, तारा सिंह(58) की चंडीगढ़ पीजीआई ले जाते हुए रास्ते में मौत हुई। घायलों में कुलवंत (70) और मंदर सिंह (55) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि गाड़ी का चालक अमरजीत सुरक्षित है। बस का चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।