Haryana News
- -‘एक पेड़ गुरुजी के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण एवं पौधा वितरण किया गया
- -स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन जटेला धाम की सदस्य नेहा बोलीं, अभियान के तहत एक साल में 51000 पौधे लगाने का लक्ष्य
- -गुरुपूर्णिमा के दिन इस अभियान की शुरूआत पांच बेटियों ने रोहतक से ही की थी
- -प्रदेश के कई स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब तक 11,000 पौधे लगाए
Haryana News : रोहतक। पाकस्मा गांव के गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल और गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर करीब 2100 पौधे स्कूल के बच्चों और ग्राम पंचायत को वितरित किए गए। स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन जटेला धाम दूबलधन माजरा डी के महंत स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज के निर्देशन में चलाए जा रहे पाैधरोपण अभियान के तहत छात्रों को पौधे बांटे गए। मिशन का उद्देश्य पर्यावरण को शुद्ध बनाना है। फाउंडेशन की सदस्य नेहा राणा ने बताया कि ‘एक पेड़ गुरुजी के नाम’ अभियान के तहत यह पौधरोपण एवं पौधा वितरण किया गया है। इस अभियान के तहत एक साल में 51000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गुरुपूर्णिमा के दिन इस अभियान की शुरूआत पांच बेटियों ने रोहतक से ही की थी। नेहा का कहना है कि प्रदेश के कई स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इस अभियान के तहत अब तक करीब 11,000 पौधे लगाए जा चुके हैं। शनिवार को पाकस्मा गांव में दो स्कूलों और गांव के सरपंच के सहयोग से पौधों का वितरण किया गया।
ये रहे माैजूद
इस मौके पर गांव के सरपंच जयभगवान और पूर्व सरपंच सुखबीर सिंह, जितेंद्र राणा, सतीश जांगड़ा मौजूद रहे। इसके अलावा गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र कादियान, टीचर सीमा, राजेश कुमारी, संगीता, पूजा, सूमन संधू, सूमन, सुनीता आर्या और शीला देवी, जबकि बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्रिंसिपल डॉ. सुभाष सांगवान, पिंकी पीजीटी, सुशीला ग्रेवाल पीजीटी, निशा रानी पीजीटी संस्कृत, प्रीति पीजीटी पोलिटिकल साइंस, सविता रानी, ईएसएचएम, सुनील राठी टीजीटी, सरिता टीजीटी, कुसुम ड्राइंग टीचर, संदीप मलिक संस्कृत टीचर, सुमित जाखड़ एबीआरसी, विक्रम सिंह और योगेश शामिल रहे।
https://vartahr.com/haryana-news-210…illage-in-rohtak/