Haryana
- खेड़ी डालूसिंह में स्वर्णों पर बारात की निकासी से पहले दूल्हे को घोड़ी पर न बैठने देने के लगाए आरोप
- गांव में बड़ी संख्या में तैतात किया गया पुलिसबल, एसडीएम से लगाई थी परिजनों ने सुरक्षा की गुहार
- पुलिस की तैनाती में परिजनों व रिश्तेदारों ने जमकर किया डांस
हरियाणा में रेवाड़ी के गांव खेड़ी डालूसिंह में वीरवार को एससी दूल्हे के घोड़ी पर बैठने से मना करने की आशंका से तनाव का माहौल बना रहा। शिकायत मिलने के बाद एसडीएम में गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया और दूल्हे की निकासी शांतिपूर्ण निकलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। बारात जाने के बाद भी गांव में पुलिस बल तैनात है तथा गांव वीरवार को पुलिस छावनी के रूप में नजर आया।
जानकारी के अनुसार गांव के हरिजन युवक अंकित की शादी 13 नवंबर को तय हुई थी। शादी से पहले बनवारा की परंपरा निभाई जाती है। दूल्हा पक्ष के लोगों का कहना है कि गांव के स्वर्ण जाति के लोग बनवारा निकालते समय तो दूल्हे को घोड़ी पर बैठने देते हैं, परंतु बारात जाने से पहले निकासी निकालते समय दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बैठने देते। दूल्हे अंकित के परिवार के सदस्य अशोक कुमार ने बताया कि निकासी के समय दूल्हे को घोड़ी पर बैठाते समय गांव में विवाद की आशंका थी, जिस कारण एसडीएम बावल संजय को पहले ही शिकायत दर्ज करा दी गई। जब मामला एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा के नोटिस में आया, तो उन्होंने गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजने के आदेश जारी कर दिए। वीरवार को बड़ी संख्या में गांव में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। शाम को करीब साढ़े 3 बजे दूल्हे को घोड़ी पर बैठाकर निकासी निकाली गई। इसके बाद गांव से बारात रवाना हो गई।
पुलिस सुरक्षा में डीजे पर जमकर डांस
गांव में कड़ी सुरक्षा के बीच जब दूल्हे अंकित को घोड़ी पर बैठाया गया, तो परिजनों से लेकर रिश्तेदारों तक ने डीजे के सामने जमकर डांस किया। परिजनों ने शिकायत के बाद तुरंत पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने पर एसडीएम बावल और पुलिस प्रशासन का आभार भी जताया। एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलि बल तैनात किया गया था। निकासी शांतिपूर्ण ढंग से निकली। किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ।
मामूली बात पर की शिकायत
गांव के सरपंच प्रतिनिधि नेपाल सिंह ने बताया कि गांव के दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। विवाद या तनाव जैसी कोई बात नहीं थी। दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से किसी ने भी मना नहीं किया था। गांव में माहौल पूरी तरह शांत है। ग्रामीणों का भाईचारा बरकरार है। दो पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी को बड़ा विवाद बताकर शिकायत कर दी गई।
13. रेवाड़ी 19 का फोटो कैप्शन:
रेवाड़ी। खेडी डालूसिंह में शादी की निकासी में डांस करते लोग।
13. रेवाड़ी 20 का फोटो कैप्शन:
रेवाड़ी। गांव में निकलती बारात व मौजूद पुलिसबल।
13. रेवाड़ी 21 का फोटो कैप्शन:
रेवाड़ी। गांव में निकलती शादी की निकासी में परिवार व अन्य लोग।

