• Thu. Dec 26th, 2024

Haryana : एचएसजीएमसी के चुनाव 19 जनवरी को

रियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी(रियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी(

Haryana

  • 18 दिसंबर को जारी होगी अधिसूचना, 40 वार्ड में चुनाव
  • सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक वोटिंग
  • वोटिंग के तुरंत बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा

Haryana : चंडीगढ़। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। एचएसजीएमसी का चुनाव 19 जनवरी को होगा। कुल 40 वार्डों के लिए होने वाले चुनाव में किस्मत आजमाने के इच्छुक उम्मीदवार 20 से 28 दिसंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। न्यूनतम 25 साल तक के अमृतधारी सिख ही चुनाव लड़ पाएंगे। मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से कराया जाएगा। नामांकन वापसी की तारीख 2 जनवरी शाम तीन बजे तक है। इसी दिन सिंबल अलाट कर दिया जाएगा। चुनाव की जरूरत हुई, तो चुनाव होगा। गुरुद्वारा चुनाव के आयुक्त सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति एचएस भल्ला ने मंगलवार को एचएसजीपीसी चुनाव का शेड्यूल जारी किया है। वर्ष 2014 से समिति का संचालन सरकार द्वारा मनोनीत सदस्यों द्वारा किया जाता रहा है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न के लिए गुरुद्वारा चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रतीक चिह्नों में से तीन को वरीयता क्रम में भरना होगा।

https://vartahr.com/haryana-hsgmc-el…ld-on-january-19/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *