• Thu. Nov 13th, 2025

Haryana: सोनीपत के मुंडलाना में ईंटों से पीटकर बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या, कारणों का खुलासा नहीं

Byadmin

Nov 13, 2025

Haryana

  • -मछली पालन का काम करता था मृतक व्यक्ति, रात को तालाब पर बने कमरे पर ही रूका था
  • – गांव के दो युवकों पर लगाया हत्या का आरोप

 

हरियाणा में सोनीपत के गांव मुंडलाना में बुजुर्ग की ईंटें मारकर हत्या कर दी गई। उसके सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों पर भी हमला किया गया। बुजुर्ग ने मछली पालन के लिए तालाब का ठेका ले रखा था और रोजाना की तरह बुधवार रात को तालाब के साथ बने कमरे में ही रुका था। रात को गांव के दो युवक वहां पहुंचे और बुजुर्ग की हत्या कर करके फरार हो गए। सदर थाना गोहाना और उसके अंतर्गत आने वाली मुंडलाना चौकी की पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस मृतक के बेटे की शिकायत पर दो के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

गांव मुंडलाना के बलराम ने पुलिस को बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। उसके पिता भाना ने गांव में बादल वाला तालाब को मछली पालन के लिए ठेके पर ले रखा था। तालाब के पास कमरा बना है। उसके पिता इसी कमरे में रहते थे। बुधवार रात को भी उसके पिता कमरे पर रुके थे। कमरे पर गांव का अजमेर भी उसके पिता के साथ था। रात को उसका चाचा कमरे की तरफ गया था तो वहां पर उसके पिता लहूलुहान हालत में पड़े थे। बलराम के अनुसार अजमेर ने उसे बताया कि रात को गांव के मोहित और मोनू ने उसके पिता भाना की ईंटें मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर दोनों फरार हो गए। बताया गया है कि अजमेर को भी चोट मारी गई। स्वजन तालाब पर गए और भाना को उठाकर भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल लेकर गए। वहां पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। भाना के परिवार में तीन बेटे, दो बेटियों और पत्नी है।
मुंडलाना चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर दो के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। परिवार ने किसी से रंजिश नहीं बताई है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा, जिसके बाद हत्या के कारणों का पता लग पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *