• Sun. Oct 12th, 2025

Haryana/delhi news

  • मौलवी पर छात्रा को मस्जिद में बंधक बनाने, हाथ से कलावा व राखी काटने, माथे से तिलक मिटाने का भी आरोप
  • दिल्ली में स्वामी चैतन्यानंद पर भी लगे थे आरोप, स्वामी अभी फरार
  • दिल्ली में इंस्टीट्यूट संचालक स्वामी पर 17 छात्राओं ने लगाए थे ऐसे आरोप

Haryana/delhi news। दिल्ली में स्वामी चैतन्यानंद पर कॉलेज की 17 छात्राओं द्वारा रात को अश्लील मैसेज भेजने के आरोपों के बाद अब हरियाणा के पलवल में मस्जिद के मौलवी पर नाबालिग लड़की को मजिस्द में बंधक बनाकर हाथ से कलावा काटने, माथे से तिलक मिटाने व धर्मपरिवर्तन का प्रसास करने के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। नाबालिग की शिकायत पर मौलवी सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नाबालिग से छेड़छाड़ व धर्मपरिवर्तन का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्द के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। नाबालिग के पिता ने आरोपी पर पिछले कई महीनों से अपनी बेटी को धमका का आरोप लगाते हुए परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है।

मस्जिद में बंधक बनाई हुई थी बेटी

नाबालिग के पिता ने बताया कि वीरवार शाम वह किसी काम से बाहर गया था। शाम को जब वापस आया तो बेटी घर पर नहीं थी। तलाश करने पर उसे मस्जिद से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब वह अंदर गया तो उसकी बेटी को बंधक बनाया हुआ था। उसके पास दो महिलाएं मौजूद थी। परिवार ने बताया कि जब मेरी पत्नी दूध लेने के लिए गई हुई थी तभी एक मुस्लिम युवक उसे बुलाकर मौलवी के पास लेकर गया था। बेटी के पास मिली दो महिलाओं में एक बेटी को बुलाने वाले युवक की मां व दूसरी उनकी पड़ोसन थी।

हाथ से कलावा काटा, बाहर आने पर रास्ता रोका

पिता ने बताया कि मस्जिद में उस वक्त मौलवी के साथ कई लोग मौजूद थे। हररोज यज्ञ करने वाली उसकी 10 वर्षीय बेटी के हाथ से कलावा काटा हुआ था तथा माथे से तिलक भी मिटा रखा था। दोनों महिलाओं के हाथ में धार्मिक पुस्तक थी तथा उसका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था। किसी प्रकार मैने आरोपियों के चुंगल से बेटी को छुड़वाया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने झगड़ा करते हुए मुझे रोकने का प्रयास किया। रास्ते में लाठी-डंडों से लैस आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उसे घेरकर मामला बढ़ाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। बेटी ने बताया कि मस्जिद में उसके साथ छेड़छाड़ हुई तथा दोनों महिलाएं व अन्य लोग उसका धर्म परिवर्तन करवा रहे थे।

सूचना मिलती ही पहुंची पुलिस

डीएसपी नरेंद्र खआना ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। नाबालिग के पिता की शिकायत पर दो महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौलवी व नाबालिग को थाने लाया गया है तथा मौलवी से पूछताछ की जा रही है।

शारदा इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने लगाए थे आरोप

दिल्ली में शारदा इंस्टीट्यूट की 17 छात्राओं ने स्वामी चैतन्यानंद पर अश्लील मैसेज करने व रात को अपने कमरे में बुलाने के आरोप लगाए थे। छात्राओं ने कॉलेज की दो महिला कर्मचारियों पर इसके लिए छात्राओं पर दवाब बनाने के आरोप लगे हैं। आरोपों के बाद से ही आरोपी स्वामी फरार चल रहा है। आरोप है कि स्वामी कॉलेज में पढ़ने वाली EWS की छात्राओं पर ऐसा दबाव बनाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *