Haryana Board 12th Result
- टॉपर के 497/500 नंबर, 3 सब्जेक्ट 100/100
- टॉप थ्री में 3 कॉमर्स और एक आर्ट्स का छात्र शामिल
- नियमित परीक्षार्थियों का 85.66 व स्वयंपाठी का 63.21 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम
- मुक्त विद्यालय फ्रैश कैटेगरी का परिणाम 36.35 व रि-अपीयर का 49.93 प्रतिशत रहा
- परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध
Haryana Board 12th Result : भिवानी। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) का 12वीं कक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। कुल 85.66% विद्यार्थी पास हुए हैं। प्रदेश की 97561 छात्राओं में से 87227 छात्राएं पास हुई। जिनका पास प्रतिशतता 89.41 प्रतिशत रहा। वहीं, सीनियर सेंकेडरी की परीक्षा में प्रदेश के 96267 छात्रों में से 78804 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनका पास प्रतिशतता 81.86 प्रतिशत रहा। जो कि छात्राओ से 7.55 प्रतिशत कम रहा। कला संकाय में पास प्रतिशतता 85.31, विज्ञान संकाय में 83.05 और कॉमर्स संकाय में 92.20 रही है। शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव मुनीष नागपाल ने संयुक्त रूप से बताया कि सीनियर सेंकेडरी परीक्षा 193828 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। जिनमें 166031 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 84.67 रही तथा निजी विद्यालयों की पास प्रतिशतता 86.98 रही है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.94 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 85.03 रही है।
63.21 प्रतिशत स्वंय पाठी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए
बोर्ड उपाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 63.21 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 3419 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 2161 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) का परिणाम 36.35 तथा (रि-अपीयर) का परिणाम 49.93 फीसदी रहा है। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि अथवा पंजीकरण संख्या भरते हुए अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
ग्रामीण क्षेत्र 33.39% और शहरी के 42.33%
डॉ. नागपाल ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) की परीक्षा में 14144 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 5141 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 36.35 रही। इस परीक्षा में 9055 छात्र बैठे थे, जिनमें से 2889 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 31.91 रही है, जबकि 5089 प्रविष्ट छात्राओं में से 2252 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 44.25 रही है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 33.39 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 42.33 रही है। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेंडरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) का परिणाम 49.93 फीसदी रहा। इस परीक्षा में 8045 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 4017 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।