Haryana
- दो दिन तक चलेगी कार्यवाही
- कांग्रेस नेता रघुबीर कादियान प्रोटेम स्पीकर नियुक्त
- विधायकों को दिलाएंगे शपथ
Haryana : चंडीगढ़। हरियाणा में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण करवाने के लिए 25 अक्टूबर से विधानसभा सत्र बुलाया गया है। सत्र की कार्यवाही दो दिन चलेगी। इसके लिए कांग्रेस विधायक और पूर्व विधानसभा स्पीकर रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। इन दो दिनों में सभी विधायक शपथ ग्रहण करेंगे और एक दूसरे से परिचय होगा प्रशासनिक टीमों की ओर से सदन की कार्यवाही के लिए खास तैयारी की शुरुआत अभी से की जा रही है। हरियाणा में नई सरकार के विधानसभा सत्र की तारीख पर सोमवार को मुहर लगा दी गई है। पहले दिन जो माननीय पहले दिन नहीं आ सकेंगे उनको अगले दिन 26 अक्टूबर को शपथ दिलाई जाएगी। विधानसभा के सबसे वरिष्ठ विधायक रघुबीर कादयान को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त कर दिया गया है।
राज्यपाल पहले प्रोटेम स्पीकर का शपथ दिलाएंगे
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे कादियान को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाने के लिए सदन में आएंगे, जिसके बाद में प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे। विधानसभा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव भी इसी दिन होगा। चर्चा है कि विधायक हरविंद्र कल्याण या फिर विधायक मूलचंद शर्मा को विस अध्यक्ष बनाने पर विचार किया जा रहा है। विधायक कृष्ण मिड्ढा और वयोवृद्ध विधायक रामकुमार गौतम में किसी एक को विस उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
कादियान लगातार 3वीं बार बेरी से जीते
लगातार पांच बार चुनाव जीतने वाले 80 वर्षीय रघुबीर सिंह कादियान झज्जर की बेरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार पवन सैनी को हराया था। कादियान को 57,665 और पवन सैनी को 33,070 वोट मिले थे। श्री रघुबीर सिंह कादियान ने 1987 में लोकदल पार्टी से पहला चुनाव लड़ा था और विजय हासिल की थी। इसके बाद 1991 में उन्होंने जनता दल से चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ गया था, जिसके बाद में 1996 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े, इस बार भी उनकी हार हुई। साल 2000 से लगातार पांच बार कांग्रेस से चुनाव लड़ा और हर बार जीत हासिलकर विधानसभा में पहुंच रहे हैं।
विस की ओर से जारी हुई अधिसूचना
हरियाणा विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी एक अधिसूचना में 25 से होने वाले सत्र को लेकर साफ कर दिया गया है। इसके साथ ही माननीय विधायकों से सचिवालय द्वाारा मांगी गई सूचना औऱ ब्योरा तय समय सीमा के अंदर भरकर देने के लिए कहा गया है। विस की ओर से जारी पत्र में पूरी प्रक्रिया के बार में स्पष्ट कर दिया गया है।
https://vartahr.com/haryana-assembly…on-on-october-25/