• Fri. May 9th, 2025

Haryana :  हिसार एयरपोर्ट पर उतरा एलायंस एयर का विमान, रनवे पर दिया वाटर सैल्यूट

Byadmin

Mar 28, 2025

Haryana

  • -72 सीटर एटीआर-72600 विमान का ट्रायल सफल
  • -5 जगहों के लिए चलने वाली फ्लाइट का शेड्यूल तय होगा
  • -14 अप्रैल को पीएम माेदी करेंगे शुभारंभ

Haryana : हिसार। महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एलायंस एयर के यात्री विमान का ट्रायल सफल रहा। दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली से हिसार एयरपोर्ट पर विमान उतरा। करीब 70 सीटर एटीआर विमान एयर स्पेस में चक्कर लगाने के बाद एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। रव-ने पर ही अग्निशमन गाड़ियों ने वाटर सैल्यूट के जरिए विमान का स्वागत किया। इसके बाद विमानन कंपनी अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के पायलट ने हिसार एयरपोर्ट से उड़ान भरी और आसमान में चारों ओर चक्कर लगाए। करीब 2 घंटे एयरपोर्ट पर बिताने के बाद विमान वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गया।

13 को आएंगे पांच विमान

अब एयरलाइंस कंपनी 13 अप्रैल को 5 विमानों के साथ एयरपोर्ट पर आएगी। 31 मार्च के बाद हिसार से 5 जगहों के लिए चलने वाली फ्लाइट का शेड्यूल तय किया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। वही हिसार एयरपोर्ट पर अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के लिए 2 कमरों का ऑफिस तैयार किया जा रहा है। विमान कंपनी के स्टेशन मैनेजर यहां बैठेंगे।

लड़ाकू विमान भी भर चुके उड़ान

हिसार एयरपोर्ट की हवाई पट्टी का पिछले माह 4 से 7 फरवरी तक एयरफोर्स की टीम ने उपयोग किया था। जिसमें वायुसेना के लड़ाकू जहाज यहां पर उतारे गए। वायुसेना के इन जहाजों ने तीन दिन तक यहां अभ्यास प्रशिक्षण किया। सिरसा से आई वायुसेना की टीमों ने यह अभ्यास किया था।

लैंडिंग बेहद सुगम रही : कैप्टन मोदी

एटीआर विमान के कैप्टन कृष्ण मोदी और मोहित शुक्ला ने बताया कि विमान की लैंडिंग बेहद सुगम रही व इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई।

https://vartahr.com/haryana-alliance…en-on-the-runway/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *