Haryana
- -26 फरवरी से 28 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं
- -परीक्षार्थी मेहनत व लगन से तैयारी करें
- -तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें, अलर्ट रहें
Haryana : भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं का शेडयूल शुक्रवार को जारी कर दिया है। इसके अनुसार परीक्षाएं 26 फरवरी से संचालित होंगी। परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शीघ्र ही अपलोड कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 26 फरवरी से शुरू होकर 28 मार्च तक और सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक चलेंगी।
समय से तैयारी करें छात्र
प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा शेडयूल जारी करने का मुख्य उद्देश्य है कि परीक्षार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी समय रहते शुरू कर सकेंगे, जिससे उन्हें परीक्षा की चिंता से उबरने एवं परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। सभी परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षाओं के लिए मेहनत व लगन से तैयारी करें तथा तनाव मुक्त परीक्षा दें।