• Tue. Feb 4th, 2025

Games : ऑनलाइन गेमिंग का टास्क पूरा करने की लत ने ली छात्र की जान!

Games

  • पुलिस ने मोबाइल जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा
  • भोपाल में ट्रेन की चपेट में आने से 11वीं के छात्र की मौत
  • परिजन बोले अधिकतर समय मोबाइल पर खेलता था गेम
  • आत्महत्या या हादसा पुलिस कर रही जांच

Games : भोपाल। छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित भानपुर ब्रिज पर शुक्रवार रात 11वीं के छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र का शव बरामद कर पीएम के लिए मर्चूरी भेज दिया था। बताया जा रहा है कि पब्जी में वह टास्क पूरा करने रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था। पुलिस ने मृत्युंजय का मोबाइल जब्त किया है। मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक की रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। परिजन ने बताया कि उनका बेटा आॅनलाइन गेम पब्जी खेलने का शौकीन था। छात्र ने आत्महत्या की या फिर वह हादसे का शिकार हुआ पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने छात्र का मोबाइल जब्त किया है। पुलिस के अनुसार मृत्युंजय शर्मा पिता क्षमा शंकर शर्मा (16) भानपुर मल्टी, छोला मंदिर में रहता था और 11वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता क्षमा शंकर आटो चलाते हैं। मृत्युंजय उनका बड़ा बेटा था, जबकि छोटी बेटी है। परिजन ने बताया कि मृत्युंजय शुक्रवार रात मल्टी के आसपास ही खेल रहा था। इसके बाद वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। इधर रात करीब दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि भानपुर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर किसी बच्चे का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन घटनास्थल से ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे की उसकी शिनाख्त की जा सके। पुलिस ने आसपास  के लोगों से पूछताछ की तो एक सफाईकर्मी ने पुलिस को बताया कि वह भानपुर मल्टी में साफ-सफाई करने जाता है। वहां उसने इस बच्चे को देखा है। पुलिस की टीम भानपुर मल्टी पहुंची और परिजन से संपर्क किया। पुलिस ने देर रात मृत्युंजय का शव पीएम के लिए मर्चूरी भेज दिया था। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई थी, जबकि दोनों पैर टूट गए थे। उसने आत्महत्या की या फिर वह हादसे का शिकार हुआ पुलिस जांच कर रही है।

फ्री फायर जैसे गेम्स खेलने में बिताता था समय

ऑनलाइन गेमिंग की आदत मृतक के मामा मनोज शर्मा ने बताया कि मृत्युंजय ऑनलाइन गेम्स खेलने का शौक रखते थे और वह अक्सर अपना समय मोबाइल फोन पर फ्री फायर जैसे गेम्स खेलने में बिताते थे। मामा के अनुसार, वह ज्यादातर समय मोबाइल में व्यस्त रहता था। परिजनों का मानना है कि संभव है कि किसी टास्क को पूरा करने के चक्कर में वह ट्रेन की चपेट में आ गया।

https://vartahr.com/games-addiction-…-a-students-life/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *