Froud
- -एक करोड़ मुनाफा कमाने का लालच दिया
- -आरोपितों ने 7 बार खाते में पैसे डलवाए
Froud : हिसार। शहर के एक बड़े निजी अस्पताल की महिला डॉक्टर को साइबर ठगों ने मोटे मुनाफे का लालच देकर 3.83 लाख रुपये ठग लिए। बताया जा रहा है कि साइबर ठगों ने महिला डॉक्टर को बताया कि वे 21 हजार रुपये लगाकर डेढ़ महीने में एक करोड़ मुनाफा कमा सकती हैं। महिला डॉक्टर उनके झासे में आ गई और रुपये गंवा दिए। निजी अस्पताल कंसल्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. स्वाति सहगल ने इंस्टाग्राम पर बुल मार्केट ट्रेडिंग का विज्ञापन देखा। इसके बाद इसमें इन्वेस्टमेंट कर दी। डेढ़ करोड़ मुनाफे के चक्कर में ठगों ने उसी से 7 बार खाते में पैसे डलवाए और 3.83 लाख रुपये ठग लिए। हिसार के सेक्टर 9-11 में रहने वाली डॉ. स्वाति सहगल ने 5 फरवरी को साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद साइबर थाना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।