• Thu. Nov 21st, 2024

pak : विदेश मंत्री जयशंकर जाएंगे पाकिस्तान

विदेश मंत्री एस. जयशंकर।विदेश मंत्री एस. जयशंकर।

pak

  • 15-16 अक्टूबर को एससीओ बैठक में होंगे शामिल
  • 2015 में सुषमा के बाद भारतीय नेता का पहला दौरा
  • इस्लामाबाद में होगी एससीओ के सीएचजी की बैठक
  • भारत एससीओ चार्टर को लेकर प्रतिबद्ध
  • सभी सदस्य देशों को पाक ने भेजा निमंत्रण

pak : नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर 15-16 अक्टूबर को पाकिस्तान की यात्रा करेंगे। वे यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तान अक्टूबर के मध्य में एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) की बैठक की मेजबानी करेगा। अंतिम बार सुषमा स्वराज ने भारत की विदेश मंत्री के रूप में पाकिस्तान का दौरा किया था। वह दिसंबर 2015 में अफगानिस्तान को लेकर हुए एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद गई थीं। उसके बाद से किसी भारतीय नेता का यह पहला पाक दौरा होगा।

अगस्त में पाक ने दिया था न्योता

जायसवाल ने कहा, ‘विदेश मंत्री एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए हमारे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। यह सम्मेलन 15 और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद में आयोजित किया जाएगा।’ प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि विदेश मंत्री केवल एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। अगस्त में पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एससीओ शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया था।

पाक यात्रा अहम

जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे नई दिल्ली की ओर से एक बड़े फैसले के रूप में देखा जा रहा है। वरिष्ठ मंत्री को भेजने के निर्णय को एससीओ के प्रति भारत की प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है, जो क्षेत्रीय सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *