Football
- गांव भाली, दादरी और जसोर की टीम ने भी जीते अपने मुकाबले
- मुकाबलों का शुभारंभ अतिथित विग्नेश ने किया
- पहला मैच जसोर-बी व सिटी बहादुरगढ़ के बीच खेला गया
Football : बहादुरगढ़। जसोरखेड़ी में आयोजित लड़कियों की फुटबॉल लीग में रविवार को चार रोमांचक मुकाबले हुए। शानदार प्रदर्शन करते हुए दादरी, भाली व जसोर की टीम ने जीत दर्ज की। एक मुकाबला बराबरी पर रहा। मुकाबलों का शुभारंभ अतिथित विग्नेश ने किया। उनके स्वागत के लिए कोच सुदर्शन व खेड़ी जसोर की खेल समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। पहला मैच जसोर-बी व सिटी बहादुरगढ़ के बीच खेला गया। इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जसोर की टीम ने एक तरफा 7-0 के अंतर से जीत दर्ज की। जसोर की तरफ से हर्ष ने तीन, पूर्वी, भारती, मधु व दीपिका ने एक-एक गोल किया। माछरोली और खेड़ी ए के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला 2-2 से ड्रा रहा। खेड़ी की तरफ से दीपिका, तनिषा तथा माछरोली की तरफ से कोमल व गरिमा ने गोल किए। तीसरे मैच में भाली रोहतक ओर खेड़ी-बी का आमना सामना हुआ।
भाली की टीम हावी रही
इस मैच में भाली की टीम पूरी तरह से हावी रही और 10-0 के अंतर से विजय पाई। भाली की तरफ से किरण ने चार, हर्षिता ने तीन और सोनिया ने दो तथा किंजल ने एक गोल किया। दिन का अंतिम मुकाबला जसोर ए और चरखी दादरी के बीच खेला गया। इस मुकाबले को चरखी दादरी की टीम ने 13-0 के अंतर से जीत लिया। चरखी की तरफ से जैस्मिन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आठ गोल किए। जबकि यामा ने तीन और भावना तथा सोनिया ने एक-एक गोल किया। रेफरी की भूमिका में युवराज, अरमान, दीपांशु, शिवम अतुल रहे। कोच सुदर्शन ने बताया कि इस लीग के माध्यम से लड़कियों के खेल को तराशा जा रहा है, ताकि वे आने वाले स्कूल स्टेट व नेशनल गेम्स में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।
https://vartahr.com/football-girls-s…football-matches/