fire havoc
- जींद में अमरहेड़ी गांव के घर में आग लगने से हादसा,
- ञजैजैवंती के सरकारी स्कूल में कार्यरत था 50 वर्षीय राजकुमार
- भिवानी में स्टाफ नर्स हैं पत्नी, हफ्ता-10 दिन में आती थी पति के पास
- सूचना के बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर पाया काबू
- तब तक पूरी तरह झुलस चुका था शिक्षक
fire havoc : हरियाणा में जींद के अहमरहेड़ी गांव के एक घर में शनिवार अल सुबह आग लगने से सरकारी स्कूल के 50 वर्षीय शिक्षक की आग में झुलसने से मौत हो गई। घटना के समय राजकुमार घर में सो रहे थे तथा पत्नी भिवानी में ड्यूटी पर गई हुई थी। आग लगने की सूचना के बाद फायर बिग्रेड व पुलिस मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। तब तक राजकुमार की आग से झुलसने से पूरी तरह मौत हो चुकी थी।
जैजैवंती स्कूल में थे कार्यरत
जैजैवंती गांव का राजकुमार (50) सरकारी अध्यापक लगा हुआ था। फिलहाल वह जींद शहर के साथ लगते अमरेहड़ी गांव में मकान लेकर सात-आठ साल से यहीं पर रह रहा था। राजकुमार खेड़ा खेमावती गांव के सरकारी स्कूल में अध्यापक तौर पर तैनात था। शुक्रवार रात को राजकुमार अपने कमरे में सो रहा था। शनिवार अलसुबह मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। पूरे कमरे में आग फैलने के कारण राजकुमार इसमें झुलस गया और जलने के कारण राजकुमार की मौत हो गई। आसपास के लोगों को मकान में आग लगी देखी तो फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक राजकुमार की जलने से मौत हो चुकी थी।
सप्ताह 10 दिन में आती थी पत्नी
राजकुमार की पत्नी भिवानी में नर्स है और वहां ड्यूटी के चलते वह 10 दिन में राजकुमार के पास आती थी। राजकुमार को एक बेटा भी है, जो बाहर रहता है। राजकुमार आठवीं से 12वीं तक के स्कूल में पढ़ाता था। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातो का जायजा लिया मामले की नजाकत को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया की बुरी तरह जल चुका है मकान में आग लगे के पीछे कारण क्या रहे इसकी जांच की जा रही है