Fatehabad :
-कई दिनों से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा था नग्ना घूमने वीडियो
-रतिया में पिछले कई दिनों से रात के समय नग्न घूमने वाले युवकों को पकड़कर ले गई थी थाने
-सैकंड़ों लोग पहुंचे थाने, पकड़े गए आरोपियों को सामने लाने की मांग

Fatehabad । हरियाणा में फतेाबाद के रतिया के थाने में रविवार रात वार्ड 4 व 5 के लोगों ने जमकर हंगामा किया। वार्ड से करीब 400 लोगों की भीड़ थाने पहुंची तथा शहर में नग्ना घूमने वाले पकड़े गए आरोपियों को सामने लाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। वार्ड पांच की गलियों में पिछले कई दिनों से किसी व्यक्ति के नग्न अवस्था में घूमने का मामला सामने आया था। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए थे। जिसके बाद लोगों व पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई। जिसके बाद नग्ना घूमने वाले एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। जिसकी सूचना मिलने के बाद लोग थाने पहुंचे और हंगामा किया।
चेहरा नहीं दिखाया तो आरोपी को बदल देगी पुलिस
वार्डवासियों का कहना था कि अगर सामने नहीं लाया गया तो पुलिस आरोपी को बदल देगी। इसी बात पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा। सूचना पाकर वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि हैप्पी सिंह भी थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत करने के बाद लोगों को शांत कर घर भेजा। सोमवार को इस मामले में फिर से वार्डवासी थाने जाकर एसएचओ से मिले। वार्ड 5 के पार्षद हैप्पी सिंह ने बताया कि उनके वार्ड में पिछले कुछ दिनों से कुछ युवकों के नग्न घूम रहे हैं। ये युवक रात के समय में गली-गली में नग्न घूमते हैं। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ। इसके बाद कुछ महिलाओं ने थाने में शिकायत भी दी थी।
महिलाओं में डर का माहौल
पार्षद हैप्पी सिंह ने बताया कि महिलाओं में डर का माहौल बना हुआ है। कई दिनों से मोहल्लावासी खुद भी निगरानी कर रहे थे। रविवार रात को करीब 55 साल का एक आदमी लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। उस आदमी का कहना है कि वह दुकान पर सामान लेने आया था। पकड़े गए युवक और सीसीटीवी में कैद युवक अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज में नजर आए युवक और पकड़े गए आदमी के हुलिए और कद-काठी में काफी फर्क नजर आ रहा है। मगर लोगों को पकड़े गए आदमी की बातों पर यकीन नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया। लोगों ने आरोप लगाया कि जब थाने में आकर पुलिस से पकड़े गए व्यक्ति के बारे में पूछने पर कोई सुनवाई नहीं की। रतिया शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने पुलिस थाने के बाहर पहुंचे लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कस्टडी में लिए गए किसी भी व्यक्ति को भीड़ के सामने नहीं लाया जा सकेगा। अगर 5-10 लोग देखना चाहें तो वह उनको कस्टडी में लिए व्यक्ति को दिखा सकते हैं। एसएचओ व वार्ड पार्षद के समझाने के बाद देर रात को लोग शांत हुए।
https://vartahr.com/fatehabad-people…ring-him-forward/