Farmer Protest
- 54 दिन से आमरण अनशन पर हैं किसान नेता
- एक अन्य किसान को भी खून की उल्टियां लगी
- खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा की सीमा में 121 किसानों ने शुरू किया अनशन
Farmer Protest : जींद। खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे 10 किसानों ने शनिवार को हरियाणा की सीमा में तीन दिन से आमरण अनशन कर रहे 111 किसानों के साथ ही आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही अब हरियाणा की सीमा में आमरण अनशन करने वालों की संख्या बढ़कर 121 और डल्लेवाल को मिला कर 122 हो गई है। दूसरी तरफ, आमरण अनशन के 54वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बेहद नाजुक हो गई। डल्लेवाल गुरुवार रात से खून की उल्टियां कर रहे हैं। वहीं, हरियाणा की सीमा में आमरण अनशन पर बैठे एक किसान को भी खून की उल्टियां आई हैं।
किसान बादल को भी लगी उल्टियां
खनौरी बॉर्डर धरने पर हरियाणा की सीमा में आमरण अनशन पर बैठे 121 किसानों में से एक किसान बादल (45) वासी कोटली खुर्द जिला बठिंडा को भी शनिवार ही खून की उल्टियां लगी। किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने बताया आमरण अनशन के 54वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बेहद नाजुक है। दिन-प्रतिदिन उनकी हालत खराब हो रही है। वे देर रात रात से उल्टियां कर रहे हैं। चिकित्सक बार-बार उनकी जांच कर रहे है।
https://vartahr.com/farmer-protest-d…lood-since-night