Faridabad
- मोड़ते समय बिजली के खंभे से टकराया, कार भी जली
- सुबह 5 बजे के करीब दर्दनाक हादसा
Faridabad : फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर रोड़ी से भरा ट्राला बिजली के खंबे से टकरा गया। जिससे उसमें आग लगा गई और ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। मांगर चौकी पुलिस के मुताबिक, सोमवार की सुबह 5 बजे के करीब यह दर्दनाक हादसा हुआ है। रोड़ी लेकर एक 22 टायर ट्राला गुरुग्राम से निकला था, जैसे ही मांगर चौकी के पास दिल्ली की तरफ जाने के लिए मुड़ने लगा तो उसने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। ड्राइवर की पहचान इबरान खान के रूप में हुई है। वह मूल रूप से राजस्थान के अलवर का रहने वाला था। आग लगने की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई। लेकिन तब तक डाइवर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में भेज दिया है।
घटनास्थल पर खड़ी कार भी जली
ट्राला में आग लगने से पास में खड़ी एक कार में भी आग लग गई। जहां ट्राला बिजली के खंभे से टकराया, वहीं पर एक छोटा ढाबा है, उसी के मालिक की कार रोड के पास खड़ी थी। हालांकि कार में काेई व्यक्ति नहीं था।