• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Faridabad Accident : फरीदाबाद के जेसीबी चौक पर 2 कारें टकराई, 3 दोस्तों की मौत, 4 की हालत गंभीर

Faridabad Accident

  • टक्कर के बाद अर्टिगा पलटी, एमजी हेक्टर में आग लगी
  • दिल्ली-आगरा हाइवे पर दो कार टकराई, आग लगी
  • राहगीराें ने दो वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला
  • अर्टिगा में सवार तीनों दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ा
  • तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हादसा

Faridabad Accident : फरीदाबाद। दिल्ली-आगरा हाईवे पर जेसीबी चौक पर सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा शनिवार अलसुबह करीब 2.15 बजे हुआ। पलवल की ओर जा रही एक तेज रफ्तार एमजी हेक्टर ने अर्टिगा कार को टक्कर मार दी। इसके बाद अर्टिगा कार 2 बार पलटकर हाईवे पर बिखर गई। वहीं, हेक्टर के अगले हिस्से में आग लग गई। राहगीरों ने दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। हादसे में अर्टिगा में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 अन्य लोगों और हेक्टर में सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

इनकी जान गई

मरने वालों में मनीष (23) गांव बंचारी, दीपांशु (30) गांव भंगुरी और गांव फूलवाली का त्रिवेंद्र कुमार (28) शामिल हैं। सेक्टर-58 थाना के प्रभारी विनोद के बताया कि अर्टिगा कार में पांच और हेक्टर में तीन लोग सवार थे। अर्टिगा में पीछे बैठे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और ड्राइवर और कंडक्टर सीट पर बैठे दो लोग गंभीर घायल थे। हेक्टर गाड़ी में बैठे तीनों लोग भी घायल हैं। पहली नजर में मामला तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने का लग रहा है। क्षतिग्रस्त गाडिय़ों को थाने में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर इसमें गलती किस गाड़ी के ड्राइवर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *