• Sun. Aug 31st, 2025

Fake Currency : नकली करंसी के साथ छह युवक गिरफ्तार, 13.68 लाख मिले

Fake CurrencyFake Currency केस में यमुनानगर से गिरफ्तार युवक।

Fake Currency

  • पुलिस ने अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया
  • यमुनानगर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
  • आरोपियों ने पंचकूला में बना रखा था कार्यालय
  • प्रभजोत ही नकली करंसी का मास्टरमाइंड
  •  प्रभजोत की पंचकूला में तैयार करवाता था करंसी

Fake Currency : यमुनानगर। नकली करंसी की सप्लाई करने के मामले में जिला पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 लाख 68 हजार रुपये की नकली करंसी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है। पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा वन के प्रभारी यादवेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर सवार होकर बलौली टी प्वाइंट के पास नकली करंसी सप्लाई करने की फिराक में हैं। सब इंस्पेक्टर गुरमेज सिंह, एएसआइ राजेंद्र कुमार, पंकज, विवेक, अमित व अमरजीत की टीम का गठन किया गया। टीम ने बलौली टी प्वाइंट पर जाकर बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ा।

Fake Currency
Fake Currency

ये हैं आरोपित

आरोपिताें की पहचान हडोली निवासी अरूण उर्फ लुसी व लेदा खादर निवासी शाहरूख के नाम से हुई। अरूण पर पहले भी लूट व चोरी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हैं। वह जमानत पर बाहर है। शाहरूख 19 किलो डोडा चूरा पोस्त के साथ पकड़ा गया था और वह भी जमानत पर बाहर आया हुआ है। दोनों आपस में दोस्त हैं।

प्रभजोत मास्टरमाइंड

पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पता लगा कि वह नकली करंसी प्रभजोत के पास से लेकर आते हैं। जिसने पंचकूला के पीर मसूली में कार्यालय बनाया हुआ है। जिस पर टीम ने वहां रेड की। वहां से अंबाला के गांव गोला निवासी प्रभजोत, पंचकूला के रायपुररानी निवासी अशोक कुमार, पीपलीवाला निवासी ओम सिंह व पंजाब के पटियाला गांव सलेमपुर बलिया निवासी राहुल को पकड़ा गया। प्रभजोत ही नकली करंसी तैयार करता। वह पहले भी नकली करंसी के केस में गिरफ्तार हो चुका है।

हाल ही में जमानत पर आया प्रभजोत

प्रभजोत कुछ समय पहले ही वह जमानत पर बाहर आया। अब फिर से वह नकली करंसी तैयार करने लगा। उनसे 12 लाख 75 हजार की नकली करेंसी बरामद हुई। सभी नोट 200-200 के हैं। प्रभजोत नौवीं पास है। उसने यूट्यूब पर देखकर नकली करेंसी तैयार करना सीखा।

पंचकूला में ऑफिस

सीआईए वन के इंचार्ज यादवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से लैपटॉप, प्रिंटर, कागजात, स्याही व अन्य सामान बरामद किया गया है। वह पंचकूला में ऑफिस बनाकर वहां पर नकली करेंसी बनाते थे। मामले में जांच की जा रही है।

https://vartahr.com/fake-currency-si…13-68-lakh-found/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *