Chunav
- -इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल मैनेजमेंट में आरंभ
- -देशभर में होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण अभ्यास की तैयारियों की समीक्षा की
नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग का दो दिवसीय मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) का सम्मेलन बुधवार को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल मैनेजमेंट में आरंभ हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने की। उनके साथ निर्वाचन आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी उपस्थित रहे। आयोग ने इस अवसर पर देशभर में होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण अभ्यास की तैयारियों की समीक्षा की।
यह सम्मेलन गत 10 सितंबर को आयोजित एसआईआर की तैयारी सम्मेलन की अगली कड़ी है, जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या, अंतिम एसआईआर की पात्रता तिथि और उस समय की मतदाता सूची का विवरण प्रस्तुत किया था।
रगति का भी आकलन किया
आयोग ने इस बार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीईओ को दिए गए पिछले निर्देशों की प्रगति का भी आकलन किया, जिसके तहत वर्तमान मतदाताओं को पिछली एसआईआर के अनुसार पंजीकृत मतदाताओं से मैप करने की प्रक्रिया पर जोर दिया गया था। इसके अतिरिक्त, आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ), निर्वाचन निबंधक अधिकारियों (ईआरओ), सहायक निर्वाचन निबंधक अधिकारियों (एईआरओ ), मतदान केंद्र स्तर अधिकारियों (बीएलओ) तथा मतदाता सूची अभिकर्ताओं (बीएलए) की नियुक्ति और प्रशिक्षण की स्थिति की भी समीक्षा की।