Election
- चुनाव आयोग बुधवार को कर सकता है ऐलान
- कांग्रेस ने अपनी स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग टाली
Election : चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव की अर्जी को लेकर चुनाव आयोग की बैठक मंगलवार को खत्म हो गई है। फिलहाल चुनाव की तारीख को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है। हालांकि बैठक में चुनाव एक अक्टूबर से एक सप्ताह पहले या एक सप्ताह बाद में करवाने पर चर्चा हुई। अभी इसके ऐलान का इंतजार है। सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग बुधवार को इइसका ऐलान कर सकता है। फिलहाल चुनाव आयुक्त निर्धारित तारीख से पहले और बाद में दोनों विकल्पों को लेकर विचार कर रहे हैं अभी स्थिति साफ नहीं है। बता दें कि भाजपा और इनेलो ने चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजकर छुटि्टयों और बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रम का हवाला देकर तारीख बदलने की मांग की थी।
कांग्रेस ने बैठक टाली
चुनाव तारीखों में बदलाव की संभावना को देखते हुए कांग्रेस ने दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को टाल दिया है। 4 दिन की इस मीटिंग में बूथ लेवल कमेटियों से स्क्रीनिंग कमेटी चेयरमैन ने दावेदारों का फीडबैक लेना था। जिसे आगे राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को दिया जाना था। कांग्रेस भी चुनाव आयोग की घोषणा का इंतजार कर रही है।
https://vartahr.com/election-meeting…-after-october-1/