Election
- विस चुनाव में हुड्डा को फ्री हैंड मिलेगा, इस पर पानी फेर रहीं सैलजा
- हुड्डा चाहते हैं कि उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर कांग्रेस चुनाव में उतरे
- सैलजा चाहती हैं सीएम का चेहरा चुनाव जीतने के बाद विधायक तय करें
Election : नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ओर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फ्री हैंड मिलेगा, इसकी संभावना पर पानी फेरने कुमारी सैलजा मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। सिरसा से लोकसभा चुनाव जीती सैलजा अब आगामी विधानसभा चुनाव में भी ताल ठोकेंगी। हुड्डा चाहते हैं कि उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर कांग्रेस नेतृत्व चुनाव में उतरे। मगर कुमारी सैलजा चाहती हैं सीएम का चेहरा चुनाव जीतने के बाद विधायक तय करें।
भाजपा को हराने की ललक
अभी भाजपा को हराने की ललक कांग्रेसियों में पहले होनी चाहिए। एक के बाद एक अनेकों मौकों पर सैलजा ने इस बात की इच्छा जताई है कि वो विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं, इसकी तैयारी वो लोकसभा चुनाव के पहले से करती रही हैं। सिरसा और अंबाला की जनता ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने को आगे किया था जिसमें उन्होंने सिरसा चुना, जहाँ से वो जीती भी। जाहिर है सिरसा लोकसभा सीट की ही किसी विधानसभा सीट से सैलजा चुनाव लड़ेंगी। दलित बिरादरी से आने वाली सैलजा चूंकि कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार है, पूर्व केंद्रीय मंत्री रही हैं इसलिए जाट बिरादरी से आने वाले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने सीएम पद के लिए चुनौती बन कर उभरी हैं।
चुनौती कम नहीं
किरण चौधरी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और सैलजा ने मिलकर हरियाणा की कांग्रेसी सियासत में अलग सियासी शमां बांधा था। किरण के भाजपा में जाने के बाद तिकड़ी टूटी। मगर, हुड्डा के लिए चुनौती कम नहीं हुई। ये बात अलग है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अब तक हुड्डा खेमे से ही बनाये जाते रहे हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा में कांग्रेस पार्टी लंबे समय से अपने हिसाब से ही चलाते आये हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में तीन बार की भाजपा सरकार को हराने के लिए कांग्रेस में एकजुटता पहली शर्त होगी, जो फ़िलवक़्त दिखता नहीं।
https://vartahr.com/election-haryana…-victory-chariot/