Election
- 5600 करोड़ रुपये के ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार किंगपिन तुषार गोयल कांग्रेस पार्टी का नेता निकला : त्रिवेदी
- पूछा, क्या कांग्रेस पार्टी का ड्रग कारोबारी तुषार गोयल से सिर्फ राजनैतिक संबंध है या कारोबारी संबंध भी है?
- कहा, हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की खेप का बरामद होना खड़े करता है कई सवाल
Election : नई दिल्ली। भाजपा ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान में अभी तक तो नफरत के सामान दिख रहे थे लेकिन अब नशे का सामान भी मिलने लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ओर सांसद डॉ सुधांशु त्रिवेदी ने केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के 5600 करोड़ रुपये के ड्रग्स की खेप के मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। त्रिवेदी ने कहा कि दिल्ली में 5600 करोड़ रुपए से ज्यादा का ड्रग्स बरामद हुआ है। इस मामले में सबसे चिंता की बात यह है कि ड्रग कारोबार के किंगपिंग अर्थात मुख्य आरोपी तुषार गोयल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी हैं जिनका अपॉइंटमेंट लेटर भी मीडिया में उपलब्ध है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मीडिया को तुषार गोयल का यूथ कांग्रेस द्वारा जारी नियुक्त पत्र समेत कांग्रेस और उसके (तुषार गोयल) के संबंधों को खुलासा करने वाले कई फोटोग्राफ्स भी दिखाए।
राहुल का करीबी
उन्होंने कहा कि इंडियन यूथ कांग्रेस ने 24 मार्च 2022 को तुषार गोयल के लिए नियुक्ति पत्र जारी किया था। उस नियुक्ति पत्र में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का भी जिक्र किया गया है। नियुक्ति पत्र में लिखा है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीबी के नेतृत्व एवं आशीर्वाद से तुषार गोयल इंडियन यूथ कांग्रेस को मजबूत करेंगे। त्रिवेदी ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के बेटे और कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के साथ तुषार गोयल की न केवल तस्वीरें हैं। कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के साथ भी तुषार गोयल की तस्वीर है।
कई सवाल उठ रहे
डॉ त्रिवेदी ने कहा कि यूथ कांग्रेस के नियुक्त पत्र और फोटोग्राफ को लेकर देश की जनता के मन में कई सवाल उठ रहे हैं और देश की जनता उसका जवाब चाहती है। कांग्रेस पार्टी का ड्रग कारोबार के किंगपिंग तुषार गोयल से क्या कनेक्शन है? क्या कांग्रेस पार्टी का ड्रग कारोबारी तुषार गोयल से सिर्फ राजनैतिक संबंध है या कारोबारी संबंध भी है, या वित्तीय आयाम शामिल है? क्योंकि हरियाणा के पूर्व सीएम दीपेंद्र हुड्डा का मोबाइल नंबर तुषार गोयल के मोबाइल के कॉल लॉग में मिला है। इंडियन यूथ कांग्रेस द्वारा तुषार गोयल के लिए जारी नियुक्ति पत्र में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से आशीर्वाद दिया गया है।
ड्रग्स की खेप बरामद होना संदेहजनक
त्रिवेदी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की खेप का बरामद होना यह संदेह पैदा करता है कि क्या हरियाणा विधानसभा चुनाव में ड्रग के पैसों का प्रयोग हो रहा है? यह किस उद्देश्य से लाया गया था और कांग्रेस पार्टी का इससे क्या संबंध है? क्या कांग्रेस पार्टी किसी ड्रग माफिया या पैडलर को अपनी पार्टी के पदाधिकारी बनाने के पीछे कोई विशेष उद्देश्य तो नहीं है? हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद क्या ड्रग माफिया या पैडलर को विशेष छूट मिलेगी, जैसा कि पंजाब में हुआ है? भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक पदाधिकारी का सीधा संबंध उजागर होना बहुत ही गहरे और खतरनाक संकेत देता है।
https://vartahr.com/election-drugs-i…ss-love-shop-bjp/