• Thu. Nov 21st, 2024

Election : कांग्रेस का पूरा घोषणापत्र जारी, हरियाणा से किए कई बड़े वादे

कांग्रेस का विस्तृत घोषणा पत्र शनिवार को जारी किया गया।कांग्रेस का विस्तृत घोषणा पत्र शनिवार को जारी किया गया।

Election

  • नशा मुक्ति आयोग और स्पेशल टास्क फोर्स बनाएगी नशा मुक्त हरियाणा
  • पूर्व अग्निवीरों को देंगे नौकरी, खिलाड़ियों के लिए खेल कोटा होगा बहाल
  • कौशल निगम कर्मचारी नहीं रहेंगे कच्चे, कच्चे कर्मी होंगे सरकार में समायोजित
  • सफाई कर्मचारियों को करेंगे पक्का, सीवर सफाई कर्मियों को 30 लाख बीमा
  • 2 लाख पक्की भर्तियों के लिए भर्ती विधान, गड़बड़ी पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस
  • शहीद के परिवार को 2 करोड़ की सम्मान राशि, परिवार के एक सदस्य को नौकरी
  • संत गुरु रविदास जी और गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम पर बनेंगी यूनिवर्सिटी
  •  मेवात में भी खोलेंगे विश्वविद्यालय, ब्राह्मण, पंजाबी, स्वर्णकार समेत विभिन्न वर्गों के लिए बनेंगे 21 कल्याण बोर्ड
  • व्यापार व उद्योग आयोग बनाकर संबंधित समस्याओं को करेंगे दूर, पुराने टैक्स के मामले वन टाइम निपटाएंगे

Election : चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में घोषणा पत्र ‘हाथ बदलेगा हालात’ जारी किया। घोषणा पत्र में पहले घोषित सात गारंटियों के साथ-साथ विस्तार से हर वर्ग के लिए हितकारी योजनाएं शामिल की गई हैं। घोषणापत्र में ऐलान किया गया है कि प्रदेश में 2 लाख पक्की भर्तियां पूरे भर्ती विधान से होंगी तो कौशल निगम के कर्मियों को भी वेतन बढ़ाकर समायोजित करने की नीति बनाई जाएगी। शहीद सैनिक के परिवार को देश में सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपए सम्मान राशि और सरकारी नौकरी का वादा भी घोषणापत्र में शामिल है। वहीं, रिटायर होकर आने वाले अग्निवीर को हरियाणा में नौकरियां दी जाएंगी। युवाओं को नशे से बचाने के लिए नशा मुक्ति हरियाणा आयोग व स्पेशल टास्क फोर्स बनेगी। खिलाड़ियों के लिए फिर से ‘पदक लाओ, पद पाओ’ की नीति लागू होगी, नौकरियों में खेल कोटे को फिर से बहाल किया जाएगा और खिलाड़ियों के लिए वजीफे की व्यवस्था की जाएगी। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा और सीवर सफाई का काम करने वाले कर्मचारियों को 5 हजार अतिरिक्त भुगताने के साथ 30 लाख का बीमा मिलेगा। ब्राह्मण, पंजाबी, स्वर्णकार कल्याण बोर्ड के साथ-साथ विभिन्न वर्गों व समाज की बेहतरी के लिए 21 कल्याण बोर्डों का गठन और पुनर्गठन किया जाएगा। परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल मेरा ब्यौरा जैसे घोटालों को बढ़ाने वाले अनावश्यक पोर्टलों को बंद किया जाएगा और अन्य पोर्टलों की सेवाओं को दुरुस्त किया जाएगा, जिससे जनता को ऑनलाइन कामों में सहुलियत मिल सके।

https://vartahr.com/election-congres…-made-to-haryana/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *