• Thu. Nov 21st, 2024

Election : महिलाओं को 18 हजार रुपये और 2 एलपीजी सिलेंडर, युवाओं के लिए 5 लाख नौकरियां

जम्मू_कश्मीर के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी करते अमित शाह।जम्मू_कश्मीर के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी करते अमित शाह।

Election

  • भाजपा ने जम्मू-कश्मीर क लिए जारी किया घोषणा पत्र
  • गृहमंत्री अमित शाह ने किया जारी घोषणापत्र
  • अग्निवीरों को मिलेगा अब 20% आरक्षण
  • जम्मू और श्रीनगर में मेट्रो रेल सुविधाएं शुरू होंगी
  •  किसानों का सत्कार, मिलेगा बिजली दरों में 50% कटौती का उपहार
  • शाह बोले अनुच्छेद 370 हुआ अतीत, अब कभी नहीं लौटेगा
  • 2014 से 2024 तक जम्मू-कश्मीर के लिए स्वर्णिम काल
  • ऋषि कश्यप तीर्थ पुनरुद्धार अभियान से 100 हिंदू मंदिरों का होगा पुनर्निर्माण

Election : जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी किया। शाह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दोपहर जम्मू पहुंचे थे। शाह ने घोषणा पत्र की बातें बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनते ही जम्मू-कश्मीर में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी बस्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जम्मू-कश्मीर की सरकारी नौकरियों और पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा अब 20% आरक्षण। जम्मू और श्रीनगर में मेट्रो रेल सुविधाएं शुरू होंगी। किसानों का सत्कार, मिलेगा बिजली दरों में 50% कटौती का उपहार। ऋषि कश्यप तीर्थ पुनरुद्धार अभियान से 100 हिंदू मंदिरों का पुनर्निर्माण होगा। हर विवाहित महिलाओं को ‘मां सम्मान योजना’ के अंतर्गत सालाना 18,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही मिलंेगे हर साल 2 मुफ्त सिलेंडर। राहुल गांधी से मांगा जवाब…क्या आप एनसी के एजेंडे से सहमत हैं?: -शाह ने कहा िक मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आप देश और जम्मू-कश्मीर की जनता के सामने स्पष्ट करिए, आपके मौन धारण करने से कुछ नहीं होगा। क्या नेशनल कॉन्फ्रेंस के एजेंडा के साथ कांग्रेस पार्टी सहमत है या नहीं? आप हां या न में जवाब दीजिए।

वृद्धावस्था, विधवा और विकलांगता पेंशन को 3,000 होगी
घोषणा पत्र के मुतािबक वृद्धावस्था, विधवा और विकलांगता पेंशन को 1,000 से 3,000 रु. कर दिया जाएगा। हर ग्रामीण सड़क पक्की होगी । हर टनल तेज पहल के माध्यम से 10,000 किमी पक्की ग्रामीण सड़क निर्माण किया जाएगा। समावेशी विकास के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष जनगणना की शुरुआत होगी। आयुष्मान भारत के अंतर्गत बेहतर स्वास्थ्य के लिए 5 लाख के साथ अतिरिक्त 2 लाख रु. का कवरेज िदया जाएगा। पंडित प्रेमनाथ डोगरा रोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं को 5 लाख नौकरियां िमलेंगी। इसके अलावा जेकेपीएससी और यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। 2 वर्षों में 10,000 रु. की कोचिंग फीस और परीक्षा केंद्र तक यातायात लागत दी जाएगी।

भाजपा ने बहाल किया पंचायती राज
शाह ने कहा कि पहले यहां डेमोक्रेसी तीन परिवारों में ही सीमित होकर रह गई थी। न पंचायत चुनाव होते थे, न तहसील पंचायतें बनती थीं, न जिला पंचायतें होती थीं। भाजपा की सरकार ने ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत और म्यूनिसिपलिटी का चुनाव कराकर पंचायती राज को बहाल करने का काम किया है और लोकतंत्र को प्रस्थापित किया है।

बीते 10 साल में यहां शांति रही और विकास हुआ
शाह ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी करने के बाद कहा कि आजादी के समय से ही हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर का ये भूभाग बहुत महत्वपूर्ण रहा है और आजादी के समय से ही हमने इस भूभाग को हमेशा भारत के साथ जोड़े रखने के लिए प्रयास किए। पंडित प्रेमनाथ डोगरा से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की शहादत तक ये पूरा संघर्ष पहले भारतीय जनसंघ और फिर भारतीय जनता पार्टी ने आगे बढ़ाया। क्योंकि हमारी पार्टी मानती है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा है और रहेगा। 2014 तक जम्मू-कश्मीर पर हमेशा आतंकवाद और अलगाववाद की परछाई रही। ये हमेशा जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करते रहे और सभी सरकारों ने एक प्रकार से तुष्टिकरण की पॉलिस्टिक्स से जम्मू-कश्मीर को डील किया। पहले यहां अलगाववादियों के सामने सरकारें नतमस्तक हुआ करती थीं। बीते 10 साल में यहां शांति रही और विकास हुआ। 370 और 35ए खत्म करना ऐतिहासिक फैसला रहा। अब ये दोनों अतीत बन चुके हैं। उनकी अब कभी वापसी नहीं हो पाएगी। 2014 से 2024 तक जम्मू-कश्मीर के लिए स्वर्णिम काल रहे।

https://vartahr.com/election-18-thou…h-jobs-for-youth/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *