• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Education : प्री-बोर्ड परीक्षाओं से होगा छात्रों का आंकलन, 10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं सोमवार से

Education

  • 20 से आरंभ होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं
  • 10वीं कक्षा में सरकारी स्कूलों में 4728 व 12वीं कक्षा में 4428 विद्यार्थी कर रहे हैं शिक्षा ग्रहण

Education : महेंद्रगढ़। सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षाओं को लेकर की गई तैयारियों का आंकलन प्री-बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। प्री-बोर्ड परीक्षा के परिणाम में जो भी कमियां मिलेंगी, उनको दूर कराते हुए वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर परिणाम को लेकर विद्यार्थियों की तैयारी कराई जाएगी। विद्यार्थियों को प्री-बोर्ड परीक्षाओं के बाद वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग एक माह का समय मिल जाएगा। 20 जनवरी से 10वीं व 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षाएं आरंभ होंगी। प्री-बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों की छपाई के लिए शिक्षा विभाग ने बजट भी जारी कर दिया है, जबकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से आयोजित की जाने वाली 10वीं व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से आरंभ होंगी। दसवीं कक्षा में 1,62,530 विद्यार्थी तथा 12वीं कक्षा में 1,26,371 विद्यार्थी इस सत्र में पंजीकृत है। प्रदेशभर के जिलों के सरकारी स्कूलों की बात करें तो दसवीं कक्षा में 1,62,530 विद्यार्थी तथा 12वीं कक्षा में 1,26,371 विद्यार्थी इस सत्र में पंजीकृत हैं। जिले के सरकारी स्कूलों में दसवीं कक्षा में 4728 तथा 12वीं में 4428 पंजीकृत हैं। हालांकि राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि यह विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध हैं।

प्रश्न पत्रों की छपाई के लिए जारी किया बजट

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की तरफ से प्रश्न पत्र तैयार किए जा रहे हैं, जिसकी सॉफ्ट कापी डीईओ को मेल के माध्यम से भेजी जाएगी। डीईओ द्वारा प्रश्न पत्रों की छपाई कराकर विद्यालयों में पहुंचाएंगे। वहीं प्री-बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों की छपाई के लिए शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ को बजट भी जारी कर दिया है। दसवीं कक्षा में 1,62,530 विद्यार्थी तथा 12वीं कक्षा में 1,26,371 विद्यार्थी इस सत्र में पंजीकृत हैं।

20 जनवरी से शुरू होगी परीक्षाएं

खंड शिक्षा अधिकारी अलका ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से अभी तक 10वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों द्वारा की गई तैयारियों का आंकलन किया जाएगा। 20 जनवरी से आरंभ होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्कूल मुखियाओं को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

https://vartahr.com/education-studen…12th-from-monday/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *