• Fri. Nov 22nd, 2024

Education : नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप, 1090 छात्रों ने किया आवेदन

जींद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय।जींद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय।

Education

  • प्रदेशभर से 2337 पात्र विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा
  • परीक्षा में जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को कोटे के अनुसार छात्रवृत्ति देंगे
  • 9वीं से 12वीं कक्षा तक चार साल हर महीने एक हजार छात्रवृत्ति दी जाएगी
  • आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट व एससीईआरटी की वेबसाइट पर करें

Education : जींद। राजकीय विद्यालयों में पढऩे वाले होनहार व आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप दी जाती है। 20 अगस्त से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के दौरान अब तक अभी तक जिले के 1090 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को 9वीं से 12वीं कक्षा तक चार साल हर महीने एक हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की वेबसाइट व एससीईआरटी की वेबसाइट पर भी कर सकते हैं। इस योजना के तहत पूरे प्रदेशभर से 2337 पात्र विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।

एनएमएमएस योजना

राजकीय स्कूलों व अनुदान प्राप्त विद्यालय के आठवीं में पढऩे वाले विद्यार्थी राष्ट्रीय साधन व योगयता छात्रवृत्ति योजाना के तहत आवेदन कर सकते हैं। एनएमएमएस योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना है। जिसका उद्देश्य जरूरतमंद विद्यार्थियों का चयन कर उनका शैक्षणिक विकास करना है। इस परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थी प्रदेश के सरकारी या अनुदान प्राप्त विद्यालयों में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हों तथा उसने सातवीं कक्षा की परीक्षा सरकारी स्कूल से पिछले वर्ष पास की हो।

यह शर्तें

परीक्षार्थी के माता-पिता की सभी स्त्रोतों से कुल वार्षिक आय तीन लाख 50 हजार रुपये से कम होनी चाहिए। इस परीक्षा में जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को जिले के कोटे के अनुसार छात्रवृत्ति दी जाएगी। परीक्षा में बीसी ए वर्ग को 16 प्रतिशत, बीसी बी वर्ग को 11 प्रतिशत, एससी वर्ग को 20 प्रतिशत एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग वर्ग को तीन प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। आरक्षित वर्ग से आवेदन करने वाले विद्यार्थी को सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र की छायाप्रति ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ अपलोड करनी होगी। विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम व जन्म तिथि, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आरक्षित श्रेणी प्रमाण पत्र में दी गई जानकारी स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार हो।

शिक्षा विभाग की

अच्छी योजना है एनएमएमएस परीक्षा
जिला गणित विशेषज्ञ आनंद सहारण ने बताया कि राजकीय स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के एनएमएमएस परीक्षा शिक्षा विभाग की अच्छी योजना है। एनएमएमएस परीक्षा के लिए विद्यार्थी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की वेबसाइट व एससीईआरटी की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी को चार साल तक हर महीने एक हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे।

https://vartahr.com/education-nation…0-students-apply/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *