• Mon. Oct 13th, 2025

Doha Diamond League : पारूल चौधरी ने 3000 मीटर स्टीपलचेस में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

Doha Diamond League

  • अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर छठा स्थान हासिल किया
  • नौ मिनट 13.39 सेकंड का समय लेकर अपना ही नौ मिनट 15.31 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा
  • बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच 14 एथलीटों में छठे स्थान पर रही
  • साल के आखिर में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये भी क्वालीफाई

Doha Diamond League : दोहा। भारत की पारूल चौधरी ने दोहा डायमंड लीग में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेस में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर छठा स्थान हासिल किया। पारूल ने नौ मिनट 13.39 सेकंड का समय लेकर अपना ही नौ मिनट 15.31 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने 2023 में बुडापेस्ट विश्व चैम्पियनशिप में बनाया था। वह बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच 14 एथलीटों में छठे स्थान पर रही। इसके साथ ही उन्होंने साल के आखिर में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये भी क्वालीफाई कर लिया। कीनिया की फेथ चेरोटिच नौ मिनट 05.08 सेकंड का समय लेकर शीर्ष पर रही जबकि कतर की विनफ्रेड यावी नौ मिनट 05.26 सेकंड का समय लेकर तीसरे और इथियोपिया की सेंबो अल्मायू नौ मिनट 09.27 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रही। वहीं पहली बार डायमंड लीग में उतरे गुलवीर सिंह पुरूषों की 5000 मीटर दौड़ में नौवें स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *