• Tue. Oct 14th, 2025
DMA INDIA
  • डीएमए इंडिया की कमान डॉ अमित व्यास के हाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नियुक्ति
  • नई ऊर्जा और दृष्टिकोण के साथ डॉ अमित व्यास को सौंपी गई डीएमए इंडिया की बागडोर
  • हरियाणा से राष्ट्रीय नेतृत्व तक: डॉ अमित व्यास बने डीएमए इंडिया के अध्यक्ष
DMA INDIA : नई दिल्लीl
डेमोक्रेटिक मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए इंडिया)ने वर्ष 2025–26 के कार्यकाल हेतु अपनी राष्ट्रीय टीम की औपचारिक घोषणा कर दी है।
डीएमए की ओर से जारी आधिकारिक घोषणा के अनुसार, संगठन की कमान डॉ अमित व्यास को सौंपी गई है, जिन्हें राष्ट्रीय प्रमुख  एवं अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही डॉ भानु कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं डॉ शुभ प्रताप सोलंकी को राष्ट्रीय महासचिव पद की ज़िम्मेदारी दी गई है, जो संगठनात्मक मजबूती और रणनीतिक दिशा प्रदान करेंगे।
संगठन को पूर्ण विश्वास है कि यह नवगठित टीम संगठन को नई ऊर्जा, स्पष्ट दृष्टिकोण और सशक्त नेतृत्व प्रदान करेगी।
सहकर्मी डॉक्टर्स की शुभकामनाएं-
डॉ अमित व्यास को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है। इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ सीमा (सीनियर रेजिडेंट), डॉ नितिन मलिक, डॉ हिमानी शर्मा, डॉ निशा, डॉ प्रीति बावरा एवं डॉ चंद्रकांत की शुभकामनाएं और सक्रिय सहभागिता उल्लेखनीय रही।
सभी साथियों ने डॉ व्यास को उनके नए दायित्व हेतु शुभकामनाएं प्रकट की एवं विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में डीएमए और अधिक सशक्त एवं प्रभावशाली संगठन के रूप में उभरेगा।
डॉक्टर्स ने न केवल इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की, बल्कि यह भी विश्वास जताया कि डॉ व्यास अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा, प्रतिबद्धता एवं प्रभावी नेतृत्व के साथ करेंगे।
चिकित्सकों ने कहा कि डॉ व्यास सदैव चिकित्सा समुदाय की समस्याओं को मुखरता से उठाते रहे हैं और संगठनात्मक कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका प्रेरणादायक रही है। उनके अनुभव, दृष्टिकोण और जुझारूपन से डीएमए को एक नई दिशा और मजबूती मिलेगी।
राष्ट्रीय प्रमुख एवं अध्यक्ष डॉ अमित व्यास का वक्तव्य-
“डीएमए केवल डॉक्टर्स का संगठन नहीं, बल्कि यह एक वैचारिक आंदोलन है, जो चिकित्सा समुदाय और आमजन के स्वास्थ्य अधिकारों की रक्षा हेतु निरंतर प्रयासरत है। हम अपनी नई टीम के साथ और अधिक मजबूती व प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *