Digital Arrest
- वीडियो कॉल पर किया ‘डिजीटल अरेस्ट’
- ठगों ने खुद को मुंबई पुलिस और सीबीआई का अफसर बताकर डराया
- बुजुर्ग से कहा कि उनके नाम पर केनरा बैंक के एक खाते से 2.60 करोड़ का फर्जी लेन-देन
Digital Arrest : इंदौर। जिले में एक डिजिटल अरेस्ट का ताजा मामला सामने आया है। एक 70 वर्षीय व्यक्ति को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है। ठगों ने खुद को पुलिस और सीबीआई अफसर बताकर 40.70 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। घटना इंदौर की है, जहां एक निजी कंपनी में काम करने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को ठगों ने अपना निशाना बनाया। ठगों ने खुद को मुंबई पुलिस और सीबीआई का अधिकारी बताकर बुजुर्ग को फोन किया। उन्होंने बुजुर्ग से कहा कि उनके नाम पर केनरा बैंक के एक खाते से 2.60 करोड़ रुपए का फर्जी लेन-देन हुआ है। डर के मारे बुजुर्ग ने ठगों के बताए अलग-अलग बैंक खातों में अपनी जमा पूंजी के 40.70 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
बुजुर्ग को झांसा दिया
ठगों ने बुजुर्ग को झांसा दिया कि अगर जांच में वह निर्दोष पाए गए तो एक-दो घंटे में सारा पैसा उनके खाते में वापस आ जाएगा। जब काफी समय बाद भी पैसे वापस नहीं आए तो बुजुर्ग को ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को भी इसकी सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
https://vartahr.com/digital-arrest-e…0-lakh-in-indore/