• Wed. Nov 12th, 2025

DGP सड़क सुरक्षा पर बोले डीजीपी, प्रदेशभर में ब्लैक स्पॉट्स का शीघ्र हो सुधार,

Byadmin

Nov 12, 2025 #DGP

DGP

  • केंद्र व राज्य सरकार को लिखा पत्र
  • 2019 से 2024 तक प्रदेश में 474 ब्लैक स्पॉट किए चिह्नित, 251 का सुधा लंबित
  • सड़क सुरक्षा को लेकर हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह की नई पहल

हरियाणा के डीजीपी ओ.पी. सिंह, आईपीएस ने सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण पहल करते हुए राज्यभर में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स (दुर्घटनाग्रस्त स्थल) के शीघ्र सुधार के लिए केंद्र और राज्य सरकार को पत्र लिखा है। डीजीपी ने यह पत्र सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर, आईएएस तथा लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, आईएएस को लिखा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किए गए विश्लेषण में राज्यभर में कई ऐसे ब्लैक स्पॉट्स की पहचान हुई है जहाँ कम समय में पाँच या अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। वर्ष 2019-20 से 2023-24 के बीच कुल 474 ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए, जिनमें से अब तक 223 स्थलों का सुधार कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 251 ब्लैक स्पॉट्स पर कार्य लंबित है।

केंद्र और राज्य एजेंसियों को निर्देश जारी करने का अनुरोध

डीजीपी ने अपने पत्र में अनुरोध किया है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़कें) विभाग, हरियाणा अपने अधीन कार्यरत प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटिंग यूनिट्स और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें ताकि सभी लंबित ब्लैक स्पॉट्स का शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन स्थलों पर समयबद्ध इंजीनियरिंग सुधार न केवल सड़क सुरक्षा को बढ़ाएंगे बल्कि राज्य में सड़क मृत्यु दर को भी उल्लेखनीय रूप से घटाएंगे।

183 ब्लैक स्पॉट्स पर तेज़ी से चल रहा सुधार कार्य

राज्य सरकार द्वारा सड़क हादसे के पीड़ितों के लिए डेढ़ लाख रुपये तक के कैशलेस और निःशुल्क उपचार की योजना लागू की गई है, जिससे दुर्घटना के तुरंत बाद घायल व्यक्तियों को समय पर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जा सके। वर्ष 2020 से 2025 की अवधि में हरियाणा में कुल 413 ब्लैक स्पॉट्स विभिन्न वर्षों में चिन्हित किए गए हैं। इनमें से लगभग 183 ब्लैक स्पॉट्स लंबित हैं, जिन पर प्राथमिकता के आधार पर सुधार कार्य जारी है। प्रदेश में लंबित ब्लैक स्पॉट्स क्रमशः फरीदाबाद (28), गुरुग्राम (25), सोनीपत (21), पलवल (20), करनाल (20) और पानीपत (15) जिलों में स्थित है जहाँ पर सुधार कार्य जारी है।

प्रत्येक जीवन अनमोल, हर सड़क सुरक्षित हो : डीजीपी

डीजीपी ओ.पी. सिंह ने कहा कि हरियाणा पुलिस केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस, प्रशासन और अभियंत्रण विभागों का संयुक्त प्रयास जरूरी है। हर जीवन अनमोल है, और हमारा लक्ष्य हर सड़क को सुरक्षित बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर हरियाणा पुलिस की पहल “प्रिवेंटिव पुलिसिंग” की दिशा में एक और ठोस कदम है।

जल्द सुधार की जताई उम्मीद

आशा व्यक्त की कि मंत्रालय और विभागों के सहयोग से जल्द ही सभी लंबित ब्लैक स्पॉट्स का सुधार कार्य पूरा होगा, जिससे हरियाणा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक मॉडल स्टेट के रूप में उभरेगा। डीजीपी ओ.पी. सिंह ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों (एसपी) से कहा है कि वे अपने-अपने जिलों में सड़क सुरक्षा उपायों के क्रियान्वयन के लिए स्थानीय प्रशासनिक और अभियंत्रण अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस, परिवहन विभाग और लोक निर्माण विभाग के बीच नियमित संवाद और संयुक्त निरीक्षण से ब्लैक स्पॉट्स के त्वरित सुधार में तेजी लाई जा सकती है। डीजीपी ओ.पी. सिंह ने यह भी कहा है कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों की सतत निगरानी की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *