Delhi Cabinet
- रेखा गुप्ता सरकार ने खिलाड़ियों की नकद पुरस्कार राशि 133 फीसदी बढ़ाई
- गोल्ड और सिल्वर विजेता को ग्रुप ए और कांस्य विजेता को ग्रुप सी की नौकरी भी मिलेगी
- दिल्ली कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों को दी गई मंजूरी
Delhi Cabinet : । देश की राजधानी दिल्ली की भाजपा सरकार ने खिलाड़ियों पर जमकर धनराशि बरसाई है। मंगलवार को सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में सरकार ने पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलने वाली नकद इनामी राशि को 133 फीसदी बढ़ाकर इतिहास रच दिया है। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता के लिए इनामी राशि में 133 फीसदी की वृद्धि की गई है। अब ओलंपिक गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को दिल्ली सरकार 7 करोड़ रुपये का नकद इनाम देगी, वहीं रजत पदक विजेता को 5 करोड़, जबकि कांस्य पदक विजेता को 3 करोड़ रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा स्वर्ण और रजत पदक विजेता को ग्रुप ए की नौकरी, जबकि कांस्य पदक विजेता को ग्रुप बी की नौकरी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दावा किया कि दिल्ली देश का पहला राज्य है जो अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को ग्रेड ए सरकारी रोजगार के अवसर के साथ उच्चतम नकद पुरस्कार प्रदान कर रहा है। इससे पहले हरियाणा सरकार गोल्ड विजेता को 6 करोड़ रुपये और सिल्वर पदक विजेता को तीन करोड़, जबकि कांस्य पदक विजेता क 2.5 करोड़ का नकद इनाम देती थी। वहीं ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये प्रति खिलाड़ी दिया जाता है।
ये घोषणाएं भी की
-राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भी पांच लाख रूपये तक की प्रशिक्षण सहायता ले सकेंगे।
-पांच लाख रुपये का चिकित्सा बीमा भी दिया जाएगा।
-शीर्ष खिलाड़ियों के लिए यह सहायता बढ़ाकर 20 लाख होगी। इसमें 10 लाख तक का चिकित्सा बीमा कवरेज।
-अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और उसके सहयोगियों द्वारा मान्यता प्राप्त प्रतिभागियों को यात्रा, आवास, भोजन और टूर्नामेंट पंजीकरण के लिए दो लाख तक की मदद।
-विजेताओं का दिल्ली का निवासी होना जरूरी।
-ओलंपिक और पैरालंपिक पदक विजेताओं को पहले तीन करोड़ रुपये, दो करोड़ रुपये और एक करोड़ रुपये दिए जाते थे
-अब ओलंपिक तथा पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं को सात करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को पांच करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे।’
एशियाई और पैरा खेलों के लिए यह राशि
खिलाड़ी इनाम
स्वर्ण विजेता 3 करोड़
रजत दो करोड़
कांस्य एक करोड़
राष्ट्रमंडल और पैरा राष्ट्रमंडल
स्वर्ण दो करोड़
रजत डेढ करोड़
कांस्य एक करोड़
राष्ट्रीय और पैरा राष्ट्रीय
स्वर्ण 11 लाख
रजत 05 लाख
कांस्य 03 लाख
यह भी ऐलान
राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों को कोचिंग और प्रशिक्षण के लिए पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। यह मानदेय कक्षा छह से 12 तक के छात्रों को दिया जाएगा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले ‘एलीट खिलाड़ियों’ को सरकार प्रति वर्ष 20 लाख रुपये प्रदान करेगी। अच्छे अंकों के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले 1,200 मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिए जाएंगे।