• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Delhi : बीपीएमएस के निःशुल्क शिविर में 200 मरीजों की आंखें जांची

भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) द्वारा आयोजित नेत्र जांच व मेडिकल जांच शिविर में उपस्थित महाजन परिवार के सदस्य एवं बीपीएम एस अध्यक्ष राजेश चेतन।भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) द्वारा आयोजित नेत्र जांच व मेडिकल जांच शिविर में उपस्थित महाजन परिवार के सदस्य एवं बीपीएम एस अध्यक्ष राजेश चेतन।

Delhi

  • 53 लोगों की आखों का किया गया ऑपरेशन
  • सिल्वर जुबली कैंप के लिए विशेष तैयारियां : राजेश चेतन
  • बीपी, शुगर , आंख,नाक,कान, गले की जांच भी कैंप में की गई

Delhi : नई दिल्ली। भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) द्वारा प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को लगाए जाने वाले नि:शुल्क नेत्र आप्रेशन शिविर व कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प की श्रृंखला में 24 वां कैम्प बुधवार को श्रीकृष्ण प्रणामी आश्रम के प्रांगण में लगाया गया। इसमें दो सौ से अधिक नेत्र रोगियों, जनरल पेशेंट्स एवं कैंसर मरीजों की निःशुल्क जांच की गई। 53 नेत्र रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयन किया गया। भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा राजरानी महाजन एवं कुलदीप महाजन की स्मृति में आंखों की जांच व मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए निशुल्क कैम्प लगाया गया । साथ में राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर दिल्ली के चिकित्सकों द्वारा कैंसर के मरीजों की जांच भी की गई। वहीं सबसे पहले बीपी, शुगर , आंख,नाक,कान, गले की जांच भी निशुल्क कैंप में की गई।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कैंप के संयोजक महाजन परिवार से सुशील महाजन हरिओम, पवन महाजन, अनीता महाजन, भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय कवि राजेश चेतन,कमल गोयल,पूनम चंद बजाज, राजेश गुप्ता, अतुल जैन, एम आर जैन, संजय अग्रवाल, जगतनारायण भारद्वाज, डॉ. बुद्ध देव आर्य, सुनील कौशिक, देवेंद्र जैन, केडी महता, शिवराज भारद्वाज,कमल गोयल, सुभाष जैन, समाजसेवी अशोक भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति कैम्प में शामिल मिल रहे।

सिल्वर जुबली कैम्प का 28 मार्च को

कैम्प को सम्बोधित करते हुए भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष राजेश चेतन, कैम्प सह संयोजक सुशील महाजन ने कहा कि आज 24 वां कैंप लगाया गया है। बीपीएमएस कैंपों में अब तक हजारों लोगों को निःशुल्क सेवा दी जा चुकी है। राजेश चेतन ने बताया कि बीपीएमएस का 25वां एवं सिल्वर जुबली कैम्प का 28 मार्च को श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में लगाया जाएगा। इस शिविर के लिए बीपीएमएस ने विशेष तैयारी की है। कैम्प में आज 225 लोगों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कूपन वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि भिवानी परिवार मैत्री संघ व उनके सभी सदस्य जिले के हर गांव व शहर में इस कैम्प की पहुंच बनाना चाहते हैं ताकि कोई भी नेत्र व कैंसर जांच से वंचित न रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *