• Fri. Nov 22nd, 2024

Cyber Fraud : पोर्न वीडियो का डर दिखा किया डिजिटल अरेस्ट…ठग लिए ढाई करोड़  

साइबर फ्रॉडसाइबर फ्रॉड

Cyber Fraud

  • आरोपित ने खुद को बताया था सीबीआई अफसर
  • मनी लाॅन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी
  • रिटायर बुजुर्ग तीन दिन तक घर में बंद रहे

Cyber Fraud : उज्जैन। यहां 76 साल के एक रिटायर्ड अफसर से डिजिटल अरेस्ट कर ढाई करोड़ रुपए के फ्रॉड का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बुजुर्ग को पोर्न वीडियो और मनी लाॅन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी दी। फिर अपने खाते में रुपए ट्रांसफर करा लिए। पुलिस के मुताबिक उज्जैन की मंगल कॉलोनी में रविंद्र कुलकर्णी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से मैनेजर के पद से रिटायर्ड हैं। आरोपियों ने बुजुर्ग दंपती को किसी से भी मिलने, शिकायत करने और बातचीत के बारे में बताने से मना किया था। लगातार धमकी के कारण दंपती तीन दिन तक घर में ही बंद रहे।

फाेन पर मांगते रहे रुपये

इस दौरान आरोपी लगातार फोन पर बात कर रुपयों की डिमांड करते रहे। डर के मारे उन्होंने खुद और पत्नी अनामिका कुलकर्णी के खाते से 11 से 13 सितंबर के बीच 2 करोड़ 55 लाख 50 हजार रुपए आरोपियों के खाते में आरटीजीएस और आईएमपीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। उन्होंने पुलिस को बताया कि 10 सितंबर को उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉलर ने खुद को सीबीआई अफसर बताया कि आपके खिलाफ मुंबई के तिलकनगर थाने में पोर्न वीडियो के संबंध में केस दर्ज है।

आरोपित ने हेमराज बताया नाम

इससे कुलकर्णी इससे परेशान हो गए। कॉलर ने अपना नाम हेमराज कोली बताया। उसने खुद को मुंबई के अंधेरी थाने का एसआई बताया। कॉलर ने कहा- मनी लॉड्रिंग और पोर्न वीडियो के संबंध में आपका नाम आया है। इसमें तीन साल की जेल और 5 लाख तक का जुर्माना हो सकता है।
https://vartahr.com/cyber-fraud-digi…rom-the-swindler/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *