Cyber Crime
- 3 जुलाई 2023 को व्हॉट्सअप पर नारायण जिंदल नामक व्यक्ति ने संपर्क किया
- हॉट्सअप स्टेटस में खुद को कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड का सीईओ दिखाया
Cyber Crime : गुरुग्राम। साइबर क्राइम वेस्ट थाना एरिया में अच्छे मुनाफे का प्रलोभन देकर आईपीओ में इंवेस्ट कराने के नाम पर युवक से 16.5 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम के सेक्टर-4 में किराए पर रहने वाले अंकुर शर्मा ने कहा कि उसके पास 3 जुलाई 2023 को व्हॉट्सअप पर नारायण जिंदल नामक व्यक्ति ने संपर्क किया। जिसने व्हॉट्सअप स्टेटस में खुद को कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड का सीईओ दिखाया हुआ था। नारायण जिंदल ने अंकुर को स्टॉक आईपीओ के माध्यम से बेहतर रिटर्न पाने के लिए कोटक सिक्योरिटी लिमिटेड द्वारा लॉन्च किए गए वीआईपी ट्रेडिंग ऐप से जुडऩे के लिए एक नंबर पर कॉल करने को कहा। जिसके बाद उन्होंने 20 अगस्त को 2023 केएसएल एडवाइजरी नामक अपने व्हाट्सएप गु्रप में जोड़ा। वहीं 25 अगस्त को कस्टमर केयर मैनेजर ने उसके मोबाइल व व्हाट्सएप पर संपर्क किया था और शामिल होने के लिए कोटक प्रो ऐप लिंक साझा किया। वहीं वीडियो शेयर करते हुए बताया गया कि किस तरह से जुडऩा है और कैसे व्यापार करना है। अंकुर शर्मा ने व्हाट्सएप पर शेयर किए गए लिंक के जरिए खुद को रजिस्टर्ड कर लिया।
ऐसे बनाया शिकार
इस ऐप के माध्यम से उसने 27 अगस्त को पहले सदस्यता राशि के रुप में 1.5 लाख रुपए का भुगतान किया। इसके बाद अंकुर शर्मा से बॉस पैकेजिंग सॉल्यूशन लिमिटेड के आपीओ के आवंटन के लिए 6 लाख 70 हजार रुपए का भुगतान कराया। उन्होंने नेचरविंग्स होल्डिंग्स लिमिटेड के आईपीओ के लिए 6 सितंबर को मिक्स मसाला सेंटर नाम के अकाउंट में भी 8 लाख 30 हजार रुपए का भुगतान कराया। इसके बाद अंकुर से बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के आईपीओ के आवंटन के लिए सदस्यता राशि के रूप में 22 लाख का भुगतान करने के लिए कहा गया। जब अंकुर ने भुगतान करने से मना कर दिया तो उससे कहा गया कि वे उसे अपने पास से 12 लाख रुपए उधार दे देंगे बाकी पैसे की व्यवस्था वह कर दे। अंकुर के समझ में आ गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है।
https://vartahr.com/cyber-crime-16-5…nvestment-in-ipo/