• Thu. Nov 21st, 2024

cultural : सांस्कृतिक उत्सव से निखारेंगे विद्यार्थियों की प्रतिभा, बच्चों को करेंगे प्रोत्साहित

culturalcultural

cultural

  • 97200 रुपये का बजट किया गया जारी
  • पहले खंड स्तर पर होगी प्रतियोगिताएं
  • उसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखाएंंगे छात्र
  • शेड्यूल में किया बदलाव, अगस्त में ही करवाया जाएगा उत्सव

cultural : विद्यार्थियों में कलात्मक प्रतिभा निखारने के लिए स्कूलों में विशेष प्रयास किए जाएंगे। इसके तहत बच्चों को कला दिखाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनकी कला को मंच प्रदान करने का भी कार्य किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा सांस्कृतिक उत्सवों का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक उत्सवों के आयोजन तथा बच्चों को प्रोत्साहित करने को लेकर लगभग 1 लाख रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है। जिसके बाद से सांस्कृतिक उत्सवों के आयोजनों को लेकर स्कूलों में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

दो ग्रुप्स बनाए गए

सांस्कृतिक उत्सव की जिला समन्वयक सुनीता ढुल ने बताया कि उत्सव में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों काे दो समूहों में बांटा है। पहले समूह में पांचवीं से आठवीं कक्षा और दूसरे समूह में नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। स्कूल स्तर पर आयोजित उत्सव में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को खंड स्तरीय स्पर्धा के लिए चयनित किया है। खंड स्तर पर पहले तीन स्थानों पर रहने वाले विद्यार्थियों को जिला स्तर पर प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। जिला स्तर पर अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव के लिए किया जाएगा। जहां यह विद्यार्थी अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव अगस्त में ही संपन्न करवाना होगा। जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव के लिए टीमों का चयन करने के लिए कमेटियां गठित कर दी गई हैं।

अलग स्तर पर अलग पुरस्कार राशि

खंड स्तर : समूह लोक नृत्य व स्किट ग्रुप में प्रथम स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को तीन हजार रुपये, द्वितीय को 2500 रुपये, तृतीय को दो हजार रुपये व सांत्वना पुरस्कार के रूप में 800 रुपये दिए जाएंगे। वहीं लोक नृत्य एकल, रागिनी एकल, नृत्य एकल व वोकल संगीत एकल स्पर्धा में प्रथम विजेता को दो हजार, द्वितीय को 1500 रुपये, तृतीय को एक हजार रुपये व सांत्वना पुरस्कार के रूप में 800 रुपये दिए जाएंगे।
जिला स्तर :समूह लोक नृत्य व स्किट ग्रुप में प्रथम विजेता को 10 हजार रुपये, द्वितीय को आठ हजार रुपये, तृतीय को छह हजार रुपये व सांत्वना पुरस्कार के रूप में दो हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं लोक नृत्य एकल, रागिनी एकल, नृत्य एकल व वोकल संगीत एकल स्पर्धा में प्रथम विजेता को 4100 रुपये, द्वितीय को 3100 रुपये, तृतीय को 2100 रुपये व सांत्वना पुरस्कार के रूप में दो हजार रुपये दिए जाएंगे।

शेड्यूल में बदलाव

खंड स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव के शेड्यूल में खेल प्रतियोगिता के चलते बदलाव किया गया है। हालांकि उत्सव अगस्त में ही संपन्न करवाया जाएगा। जिसके बाद जिला स्तरीय उत्सव के लिए टीम का चयन किया जाएगा। विजेता रहे विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
-नवीन गुलिया, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत

https://vartahr.com/cultural-festiva…courage-children/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *