• Sat. Nov 15th, 2025

Crime चाकुओं से गोदकर 18 साल के युवक की निर्ममता से हत्या, आधा दर्जन युवकों ने किया हमला

Crime

  • जख्मी होने के बावजूद नागरिक अस्पताल जाने की बजाय घर चला गया था युवक,
  • सुबह तबीयत खराब होने पर परिजन ले गए अस्पताल, उपचार के दौरान तोड़ा दम
  • दोस्तों के साथ कार में शादी समारोह से वापस लौटते समय दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा के अंबाला में आधा दर्जन हमलावरों द्वारा चाकुओं से गोदकर एक युवक की निर्ममता से हत्या कर दी। हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। पुलिस ने क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमले में जख्मी हुए गीतांश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने दो मित्रों अक्षप्रीत निवासी गांव सैनमाजरा व अमानत निवासी बरौली के साथ अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के लिए एक मैरिज पैलेस में गए थे। वहां से लौटते समय हम अमानत की कार में जा रहे थे।

वापस लौटते समय किया हमला

तभी अमानत ने कार को आर्य स्कूल की तरफ मोड़ दिया। जब हमने इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि मुझे हुसैनी के एक युवक सुमित का फोन आया था। उसने मुझे मिलने के लिए बुलाया है। शिकायतकर्ता के अनुसार जब हम आर्य स्कूल के बाहर मैदान में पहुंचे जो वहां पर सुमित तो नहीं मिला लेकिन वहां पर काफी लड़के खड़े थे। उन्हें देखकर हमने कार वापस मोड़ने का प्रयास किया। तभी तीन लड़के स्पलैंडर मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए। उन्होंने अमानत की कार की खिड़की के पास मोटरसाइकिल लगा दी। अमानत को कार से उतारकर हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी।

साथियों पर भी किया हमला

तभी मैंने और अक्षप्रीत भी गाड़ी से नीचे उतर कर उसे छुड़ाने का प्रयास किया। तभी पीछे से आए लड़कों ने भी अपने हाथ में पकड़े चाकू से अमानत की पीठ पर वार किया। एक वार सामने गर्दन की हड्डी के पास किया। तभी उसके साथ के दूसरे युवकों ने अमानत को बाजू से पकड़ा और परविंदर ने भी अमानत को गले से पकड़ लिया। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने अमानत को छुड़ाने की काफी कोशिश की परंतु देवांश ने चाकू का एक वार उसकी बाजू पर भी किया। शोर मचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। गीतांश ने बताया कि वह साथी अक्षप्रीत के साथ जख्मी अमानत को साथ लेकर अस्पताल में पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के उपरांत डॉक्टरों ने अमानत को अंबाला शहर नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया।

अंबाला की बजाय घर चले गए युवक

गीतांश ने बताया कि चिकित्सकों ने अमानत को अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल रेफर किया था। तब उन्होंने अस्पताल जाने की बजाय अपने अपने घर जाने का निर्णय लिया। साथ ही इस घटना के बारे में परिजनों को भी जानकारी देने से मना किया। गीतांश ने बताया कि सुबह उसे पता चला कि अमानत की तबीयत खराब होने के कारण उसके परिवार वाले उसे ईलाज के लिए अंबाला शहर ले गए। वहां से उसे सद्दोपुर अस्पताल में ले गए। यहां उपचार के दौरन अमानत की मौत हो गई। शिकायतकर्ता ने कहा कि दिवांश, शिवांग, केसर, परविंद्र व अन्य लड़कों के द्वारा मारपीट करने व चाकू से हमला करने के कारण अमानत बुरी तरह से जख्मी हुआ था। गहरे जख्मों की वजह से अमानत की मृत्यु हुई है। पुलिस ने अमानत के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार वालों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी ललित शर्मा के अनुसार इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को काबू किया है । आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है। बता दें कि मृतक अमानत(18 वर्ष) अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

 

अमानत की फाइल फोटो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *