• Sat. Nov 23rd, 2024

Congress : सरकार बनते ही 1 लाख भर्तियां करेगी कांग्रेस : हुड्डा

congerssपूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ उदयभान सिंह की पत्रकार वार्ता।

Congress

  • पूर्व सीएम और नेता विपक्ष, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की पत्रकार वार्ता
  • हुड्डा बोले- अक्तूबर चार, भाजपा हरियाणा से बाहर
  • दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत के साथ कांग्रेस बनाएगी सरकार- चौ. उदयभान
  • चुनावों की तारीख के ऐलान का हुड्डा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने किया स्वागत

Congress : चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीख के ऐलान का पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ उदयभान सिंह ने स्वागत करते हुए चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया है। दोनों ही नेताओं ने संयुक्त रूप से चुनावों के लिए कांग्रेस के पूरी तरह तैयार होने का दावा भी किया। उन्होंने कांग्रेस में टिकट वितरण पूरी तरह से मेरिट पर होने और जिताऊ प्रत्याशियों को ही टिकट दिए जाने की बात कही है।  पूर्व सीएम और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि अक्टूबर चार, बीजेपी हरियाणा से बाहर। हुड्डा हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के साथ पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की विदाई और कांग्रेस सरकार लाने का मन बना चुकी है।

कांग्रेस के आते ही एक लाख पक्की नौकरी

कांग्रेस ने आने वाली सरकार के कामों का रोड मैप तैयार कर लिया है। सरकार बनते ही एक साल के भीतर 1 लाख पक्की भर्तियां की जाएंगी। हरियाणा से पेपर लीक और भर्ती माफिया का सफाया करके मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया और उसकी पारदर्शिता में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भर्तियों में अनियमितता के खिलाफ कड़े कानून लागू किए जाएंगे।

बुजुर्गों को 6000 पेंशन

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बुजुर्गों को 6000 पेंशन, कर्मचारियों को ओपीएस, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 300 यूनिट मुफ्त बिजली जैसे वादे किए गए हैं। जल्द ही पार्टी का घोषणापत्र जारी होगा जिसमें 5 साल की सरकार के कामों का पूरा रोडमैप होगा। कांग्रेस पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपनी घोषणाओं को लागू करेगी और हरियाणा को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध व नशे से मुक्ति दिलाएगी। 10 साल से विपक्ष में होने के बावजूद कांग्रेस जनता के बीच अपने कार्यों को लेकर जाएगी। जबकि बीजेपी के पास खुद नाकामियों के अलावा बताने को कुछ भी नहीं है। पूरे 10 साल इस सरकार ने प्रॉपर्टी आईडी, फैमिली आईडी, मेरी फसल मेरा ब्यौरा जैसी भ्रष्टाचार की जनक पोर्टल योजनाओं में खपा दिए।

कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा का चहुमुखी विकास

भूपेंद्र हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा का चहुमुखी विकास हुआ था। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान पंचकूला में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, कुरुक्षेत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, सोनीपत में भगत फूल सिंह यूनिवर्सिटी फॉर विमेन, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी एक्सटेंशन सेंटर, IIIT, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सीआर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रोहतक में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स यूनिवर्सिटी, फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, झज्जर में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट, जींद में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी, महिला कॉलेज, भिवानी में चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी, सिरसा में चौधरी देवी लाल के नाम पर बने 2 कमरे को पूरी तरह यूनिवर्सिटी बनाया गया। इसी तरह हिसार में लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम में इंडियन डिफेंस यूनिवर्सिटी, महेंद्रगढ़ में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद में मेडिकल कॉलेज, YMCA यूनिवर्सिटी, मेवात में हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज, रेवाड़ी में इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर, सैनिक स्कूल, राव बिरेंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज, झज्जर में न्यूक्लियर एनर्जी स्टडी सेंटर की स्थापना हुई। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 12 सरकारी यूनिवर्सिटी, 45 सरकारी कॉलेज, 4 थर्मल पावर प्लांट, 1 न्यूक्लियर पावर प्लांट, 6 मेडिकल कॉलेज जैसी देश की सबसे बड़ी परियोजनाएं आईं। लेकिन बीजेपी पूरे 10 साल में एक भी ऐसी योजना हरियाणा में लागू नहीं कर पाई। कांग्रेस 81 किलोमीटर तक मेट्रो हरियाणा में लाई लेकिन बीजेपी ने एक इंच भी उसे आगे नहीं बढ़ाया।

https://vartahr.com/congress-congres…-is-formed-hooda/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *