• Fri. Dec 19th, 2025
cold and fog

cold and fog BPMS camp

  • 185 मरीजों की ओपीडी, 45 का होगा नेत्र ऑपरेशन
  • 64 मरीजों की ओरल जांच की गई

 

cold and fog

नई दिल्ली। प्रमुख समाजसेवी चम्पा लाल लोहिया की स्मृति में श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में आज आयोजित भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) के 34 वें निःशुल्क नेत्र व चिकित्सा कैंप में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद भारी संख्या में मरीज जांच करवाने के लिए आए। कुल 185 मरीजों की ओपीडी हुई। इनमें से 45 मरीजों का नेत्र ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। 64 मरीजों की ओरल जांच हुई। बीपीएमएस के वरिष्ठ पदाधिकारी (संयुक्त सचिव) संजय गुप्ता ने बताया कि आंखों की मुफ्त जांच व सर्जरी इंदिरा गांधी आई हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, गुरुग्राम के वरिष्ठ एवं दक्ष डाक्टरों की टीम द्वारा की गई। मेडिकल कैंप में मरीजों की स्वास्थ्य जांच राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के विख्यात चिकित्सकों ने की। उन्होंने मरीजों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि शिविर में आए हर मरीज की जांच व ट्रीटमेंट अवश्य होगी, चाहे जितना भी समय लग जाए।

संजय गुप्ता ने बताया कि

‘मिशन नेत्र ज्योति’ एवं ‘सब स्वस्थ रहे- सुखी रहें’ अभियान की अलख जगाने वाली उत्तर भारत की प्रमुख संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ हर गरीब व जरूरतमंद मरीज को उच्च स्तरीय चिकित्सा निःशुल्क देने के लिए कृतसंकल्प है। दिल्ली व अन्य शहरों में बसने वाले भिवानी के लोग अपनी जड़ों को कभी नहीं भूलते। वे भिवानी के गरीब व जरूरतमंद मरीजों की मदद के कार्य में हमेशा तत्पर-तैयार रहते हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले माह बीपीएमएस के 33 वें निःशुल्क शिविर में रिकॉर्ड बना था जब 210 मरीजों की ओपीडी हुई थी। उनमें से 65 मरीजों का लैंस वाला नेत्र ऑपरेशन किया गया। पिछले शिविर में 69 मरीजों का ओरल टेस्ट किया गया था। ‘मिशन नेत्र ज्योति’ एवं ‘सब स्वस्थ रहें- सुखी रहें’ अभियान में यह एक बड़ी उपलब्धि रही। उल्लेखनीय है कि बीपीएमएस के 33 निःशुल्क चिकित्सा शिविरों में भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, जींद से लेकर दिल्ली तक के हजारों गरीब व जरूरतमंद मरीज निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *