• Sat. Nov 23rd, 2024

CHC GANNAUR : सीएचसी गन्नौर और एएएम रायपुर को बेहतर रखरखाव के लिए राष्ट्रीय अवार्ड

CHC GANNAURCHC GANNAUR : सीएचसी गन्नौर और एएएम रायपुर को बेहतर रखरखाव के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र ने राष्ट्रीय अवार्ड से किया सम्मानित किया।

CHC GANNAUR

  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र ने किया सम्मानित

CHC GANNAUR : सोनीपत। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र की ओर से जिले के सीएचसी गन्नौर व एएएम रायपुर को बेहतर रखरखाव को लेकर राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया। एएएम रायपुर को देश में प्रथम वर्चुअल एनक्वास प्रमाणन होने वाला संस्थान चुना गया। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शुक्रवार को हुए कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल व प्रताप राव जाधव ने दोनों सरकारी अस्पतालों को सम्मानित किया। सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर ने अपनी टीम के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री से अवार्ड हासिल किया।

2018 में भी मिला अवार्ड

ट्रेनिंग स्किल, रिकॉर्ड मेंटेंनेंस, फायर एनओसी, एयर क्वालिटी एनओसी व बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट में अव्वल होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गन्नौर को राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरने पर सम्मानित किया गया। वर्ष 2022 में सीएचसी गन्नौर को एनक्यूएएस प्रमाणन में राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान हासिल किया था। इससे पहले सीएचसी को वर्ष 2018 में यह अवार्ड मिला था। सीएचसी गन्नौर को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर यह अवार्ड मिला है।

मानकों पर खरा उतरा

नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के मानकों पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर, रायपुर में पहली बार वर्चुअल मोड पर 17 जून को सफाई व्यवस्था, ओपीडी, सीपीटी, लैब, स्टाफ कर्मियों की संख्या आदि जांच की गई थी। एएएम रायपुर को देश में प्रथम वर्चुअल एनक्वास प्रमाणन होने वाला संस्थान चुना गया। इसका वीडियो देशभर से आए स्वास्थ्य अधिकारियों को भी चलाकर दिखाया गया। इन सब सुविधाओं के चलते रायपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट मिला। इसके चलते रायपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर देश में पहला सर्टिफिकेट पाने वाला केंद्र बन गया है।

ये पहुंचे अवार्ड लेने

नई दिल्ली अवार्ड लेने के लिए सिविल सर्जन डॉ. जयकिशोर, जिला क्वालिटी अधिकारी डॉ. संदीप लठवाल, सीएचसी गन्नौर की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीना आनंद, डॉ. संजय कौशिक, डॉ. दीक्षा, स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश, आईसीएन रेनू बाला, आयुष्मान आरोग्य मंदिर रायपुर से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दीपांशी, एएनएम रेखा रानी, आशा कार्यकर्ता बबीना व सुमिता और जिला क्वालिटी मैनेजर नवीन दहिया पहुंचे।

https://vartahr.com/chc-gannaur/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *