• Fri. Nov 22nd, 2024

Chandigarh : घर से ही रिटायर हो गए मुख्य सचिव कौशल, सैनी के सीएम बनते ही छुट्टी पर गए थे

Chandigarh

  • अब आईएएस अधिकारी जल्द ही रखेंगे कौशल का विदाई समारोह
  • अगस्त के पहले सप्ताह में होगा आईएएस एसोसिएशन की ओर से विदाई समारोह
  • 31 जुलाई को बारिश के अलर्ट के कारण नहीं रखा गया कार्यक्रम

 

Chandigarh : sanjeev kaushal
Chandigarh : sanjeev kaushal

Chandigarh : हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव (अवकाश पर चल रहे) संजीव कौशल बुधवार को घर से ही सेवानिवृत्त हो गए। कौशन नायब सिंहसैनी के सीएम बनते ही छुट्टी (15 मार्च से वे 30 जुलाई तक) चले गए थे। उनके स्थान पर टीवीएसएन प्रसाद कामकाज संभाल रहे थे। रिटायरमेंट के आखिरी दिन 31 जुलाई को राजपत्रित अवश होने के कारण कौशल ऑफिस नहीं गए। इसके चलते वे घर से ही रिटायर हो गए। वहीं, मौसम की खराबी व बारिश के अलर्ट के कारण आईएएस एसोसिएशन ने विदाई समारोह और डिनर का कार्यक्रम भी दो तीन दिनों के लिए टाल दिया है। अब यह चार या पांच अगस्त हो सकता ही है। उसके बाद भी बड़ी संख्या में आईएएस अफसरों ने कौशल को पुष्पगुच्छ भेंट किए और उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। अब उनके स्थान पर टीवीएसएन प्रसाद अब पूरी तरह से बतौर सीएस कामकाज संभालेंगे।

1986 बैच के आईएएस

1986 बैच के आईएएस अधिकारी मृदुभाषी मिलनसार और सिद्धांतवादी कौशल 15 मार्च को अवकाश पर चले गए थे। जिसके बाद से वे ईएल 30 जुलाई तक चल रहे थे। कौशल की सेवानिवृत्ति की तारीख 31 जुलाई है, एसोसिएशन की ओर से हर आईएएस की विदाई में पार्टी का आयोजन रखा जाता है, लेकिन बारिश के अलर्ट व जिलों से अफसरों के आने में दिक्कतों को देखते हुए इसे टाला गया है।

पंजाब के रहने वाले

पंजाब होशियारपुर के रहने वाले संजीव कौशल के बड़े भाई सर्वेश कौशल पंजाब में मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कौशल प्रमुख सचिव सीएम और डीपीआर, एफसीआर कईं अहम पदों पर रह चुके कौशल का कार्यकाल बेहतरीन और उपलब्धियों भरा रहा है। वित्तीय मामलों के विशेषज्ञ होने के साथ साथ में कौशल सबसे पहले तमिलनाडु में भी सेवाएं देकर आए हैं, दरअसल उन्होंने बाद में अपना कैडर बदलवाया था।

कई भाषाओं पर पकड़

बतौर सीएस सेवानिवृत्त हुए संजीव कौशल हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी उर्दू, तमिल, संस्कृत जैसी भाषाओं पर भी पकड़ रखते हैं।

सैनी के कमान संभालते ही अवकाश पर गए

सीएम सैनी द्वारा कमान संभालते ही और पूर्व सीएम मनोहरलाल के जाते ही अचानक ही कौशल का अवकाश पर चले जाना भी हरियाणा पंजाब की अफसरशाही में चर्चा का विषय बना रहा है। कौशल देश ही नहीं बल्कि भारत सरकार की ओर से चीन, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन जैसे देशों में जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भी कर चुके हैं। वे भारत सरकार में संयुक्त सचिव के तौर पर काम संभाल चुके हैं। गोल्ड मेडलिस्ट बीएससी मेडिकल संजीव कौशल पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री की है। वैसे, कौशल के ससुर बीआर ओझा जाने माने ब्यूरोक्रेट रहे हैं, वे भी हरियाणा में बतौर मुख्य सचिव रिटायर हुए थे। कौशल के पिता भी हरियाणा सरकार में बतौर इंजीनियर इन चीफ रिटायर हुए थे।

https://vartahr.com/chandigarh-chief…-saini-became-cm/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *