CET EXAM
- कैथल में दोस्त की जगह पेपर देता युवक गिरफ्तार
- सिरसा में पंचायत सचिव पेपर देते हुए पकड़ा
- अभी यह खुलासा नहीं, पेपर खुद का दे रहा था या किसी दूसरे का
- थाना प्रभारी ने आयोग से जानकारी मांगी
- सिरसा में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी ने सेंटर में घुसने का प्रयास किया
- महिलाओं के दुपट्टे और मंगल सूत्र उतरवाए गए
- रेवाड़ी में फ्रेक्चर हाथ का प्लास्टर उतरवा कर जांच की
- परीक्षार्थी बोले, हरियाणा का जीके थोड़ा हार्ड था, ओवरऑल पेपर ठीक रहा
- एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह बोले, एक माह में जारी करेंगे परिणाम
- रतिया में देर से पहुंची महिला अभ्यर्थी के लिए अलग से रोडवेज बस गई
CET EXAM : हरियाणा। प्रदेश में रविवार को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा संपन्न हो गई। परीक्षा को लेकर की गई सभी तैयारियां दुरुस्त रहीं। हर किसी ने प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने रविवार को कहा कि दो दिन चली परीक्षा में करीब 13 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है। आयोग ने इस परीक्षा के लिए 13.48 लाख परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए थे। शनिवार को पहले दिन को दोनों शिफ्टों में 6 लाख 75 हजार अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया। वहीं, रविवार को दोनों शिफ्टों में करीब 6 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया। एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि 2 दिन के अंदर आंसर की और एक महीने के अंदर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
ये मामले भी आए
रविवार को परीक्षा के दौरान कैथल में दोस्त के स्थान पर परीक्षा देेते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, वहीं कैथल में ही दो महिला अभ्यर्थी उत्तर पुस्तिकाएं लेकर फरार हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिरसा में एक पंचायत सेक्रेटरी को पेपर देते हुए हिरासत में लिया गया है। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं कि वह अपना पेपर दे रहा था या किसी दूसरे का। पुलिस मामले की जांच कर रही है।