- शिक्षा निदेशालय ने शेड्यूल जारी किया
- परीक्षाओं को लेकर तैयारी की जा रही
CET : रोहतक। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की सेट परीक्षाओं के लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेश के सभी स्कूलों में अगस्त में सेट परीक्षाएं होंगी। 5 अगस्त से शुरू होकर परीक्षाएं 12 अगस्त तक की जाएंगी। बता दें कि राजकीय स्कूलों में कक्षा 6 से 12वीं की सेट और अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं हो रही हैं। डीईओ मनजीत मलिक ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर तैयारी की जा रही है। सभी स्कूल मुखियाओं को परीक्षाओं की डेटशीट के अनुसार स्कूलों में तैयारी करवाने के आदेश दिए हैं। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने कहा कि अभी परीक्षा होने में 8 दिन शेष हैं। परीक्षा में किसी प्रकार की ढिलाई होनी चाहिए। सभी परीक्षार्थी को परीक्षा में समय से शामिल होने का अनुरोध किया है।