• Tue. Mar 11th, 2025

Bus Accident : निजी स्कूल की बस हांसी-बुटाना लिंक नहर में गिरी, 7 बच्चे घायल

अस्पताल में उपचाराधीन बच्चे।अस्पताल में उपचाराधीन बच्चे।

Bus Accident

  • स्टेयरिंग में खराबी से हादसा, चालक-परिचालक भी जख्मी
  • पुलिस और ग्रामीणों ने बच्चों को नहर से बाहर निकाला
  • नहर सूखी होने के कारण बच गई बच्चों की जान
  • सभी घायल अस्पताल में भर्ती, एक बच्चे की हालत गंभीर

Bus Accident : कैथल। गांव नौच में सोमवार सुबह करीब 8 बजे बच्चों को लेकर स्कूल जा रही एि निजी स्कूल की बस हांसी-बुटाना लिंक नहर में गिर गई। इस हादसे में बस चालक, परिचालक और 7 बच्चे घायल हो गए। एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं। तीन बच्चों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया, जबकि बस चालक और पांच बच्चों को शाह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चालक के अनुसार जब बस हांसी बुटाना लिंक नहर के पास बने कच्चे रास्ते से गुजर रही थी तो स्टेयरिंग जाम हो गया और बस नहर में जा गिरी। गनीमत यह रही कि इस नहर सूखी थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। क्योड़क चौकी पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चों को नहर से बाहर निकाला। घायल बच्चों से मिलने शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

ये घायल हुए

नौच गांव निवासी चालक मंगा सिंह (33), 5वीं कक्षा का छात्र मनप्रीत(11), छठी कक्षा की छात्रा हरकीरत सिंह(12), छठी की छात्रा हरसिमरन(12), 7वीं की छात्रा हरनूर(13), एलकेजी का छात्र गुरनव(5), छठी का शुभजीत(12), तीसरी की कीर्ति(9) और पलविंद्र(40), घायल हुए हैं। छात्र गुरनव को मुंह पर दो टांके आए हैं।

रेलिंग न होने से बस नहर में गिरी

चालक मंगा सिंह ने बताया कि वह पिहोवा के गुरु नानक अकादमी पिहोवा की बस चलाता है। सोमवार सुबह नौच से बच्चों को बस से लेकर जा रहा था। बस हांसी बुटाना लिंक नहर की पटरी से गुजरते समय स्टेयरिंग में खराबी आ गई और वह जाम हाे गया। रेलिंग न होने पर बस नहर में जा गिरी। स्कूल बस की अकादमी के प्रधानाचार्य सूरत सिंह गुराया ने बताया कि सभी बच्चे ठीक हैं। प्रबंधन की ओर से भी घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

हादसे की जांच करेंगे

कैथल की उपायुक्त प्रीति ने बताया कि बस में सवार बच्चों और ड्राइवर को चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा और बस की जांच की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *